Population Of Dubai Is Increasing Know How Many Indians And Pakistanis NRIs Live Here
Dubai: दुनिया के सबसे पॉपुलर शहरों में शुमार दुबई का नाम किसने नहीं सुना है. हर कोई इस शहर की शानो-शौकत से अच्छे तरह वाकिफ है. संयुक्त अरब अमीरात की यह राजधानी व्यापार और पर्यटन का प्रमुख केंद्र है. सालों से इस शहर की चमक-दमक हर किसी को आकर्षित करती रही है. यही कारण है कि इस शहर में बसने के लिए दुनिया के अलग-अलग देशों से लोग यहां पहुंचते हैं. आंकड़ों के मुताबिक, इस शहर में 200 से ज्यादा देशों के लोग आकर रहते हैं. अपने देश और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी लोग यहां जाकर रहते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर दुबई की बढ़ती जनसंख्या में भारत और पाकिस्तान से कितने लोगों शामिल होते हैं.
Table of Contents
UAE के शहरों में प्रवासियों के पैटर्न में हुआ है बदलाव
बताया जा रहा है की साल 2023 में दुबई की जनसंख्या के काफी इजाफा हुआ है. भारत और पाकिस्तान से यहां जाकर रहने वाले लोगों की तादाद काफी है. दरअसल, महामारी के बाद से UAE के शहरों में प्रवासियों के पैटर्न में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिला है और आने वाले सालों में इसके और बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.
दुबई की बढ़ रही जनसंख्या
माना जा रहा है कि पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से पहले की तुलना में दुबई में पाकिस्तानियों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, कोरोना के बाद से यहां भारतीयों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अनुमान के मुताबिक, इस साल UAE की जनसंख्या 10.17 मिलियन है. साल 2022 के मुकाबले यह 0.89 फीसदी बढ़ी है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दुबई में मई 2023 तक 3.57 मिलियन आबादी रह रही थी.
दुबई में भारतीय और पाकिस्तानी प्रवासियों की संख्या
ग्लोबलमीडियासाइट डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार, साल 2023 में वर्तमान में UAE में भारतीय एनआरआई लोगों की संख्या 2.80 मिलियन है. वहीं, पाकिस्तानियों की संख्या 1.29 मिलियन है. इसका अर्थ यह है कि चमक दमक वाले इस शहर में पाकिस्तानियों की तुलना में भारतीय ज्यादा संख्या में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में चल रही राजनीतिक अस्थिरता से पैदा हुआ आर्थिक परेशानियों की वजह से दुबई और लंदन जैसे शहरों में अमीर पाकिस्तानी प्रवासियों की संख्या बढ़ी है.
दुबई को रईसों का शहर कहा जाता है और यहां का जीवन स्तर काफी अच्छा माना जाता है. दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां पैसे कमाने और ऐशो आराम करने आते हैं. बाकी देशों की बात करें तो यहां बांग्लादेशियों की संख्या 0.75 मिलियन है, जबकि चीन के 0.22 मिलियन लोग यहां रहते हैं. UAE में कुल 9 मिलियन प्रवासी रहते हैं.