Post office की पैसा दोगुना करने वाली दमदार स्कीम, जानिए इसके बारे में सबकुछ

सभी चाहते हैं कि उनका पैसा जल्द से जल्द दोगुना हो जाए, लेकिन साथ ही इच्छा रहती है कि जमा किए गए पैसे की पूरी सुरक्षा भी रहे.

अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है. किसान विकास पत्र भारत सरकार की एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जहां एक तय अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है. किसान विकास पत्र देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में मौजूद है. इसका मेच्योरिटी पीरियड अभी 124 महीने है. इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का होता है. अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. ये प्लान खास किसानों के लिए बनाया गया है, ताकि वो लंबे समय के लिए अपने पैसे बचा सकें.

सभी चाहते हैं कि उनका पैसा जल्द से जल्द दोगुना हो जाए, लेकिन साथ ही इच्छा रहती है कि जमा किए गए पैसे की पूरी सुरक्षा भी रहे. ऐसे में अगर आप भी किसान विकास पत्र (केवीपी) में निवेश करना चाहते हैं तो जानिए इस योजना से जुड़ी पूरी डिटेल.

कौन कर सकते हैं निवेश?

किसान विकास पत्र में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है. इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है. वहीं योजना में नाबालिग भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसकी देखरेख उनके पैरेंट्स को करनी होगी. स्कीम में हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) और NRI हिस्सा नहीं ले सकते. हालांकि, ट्रस्ट के लिए स्कीम लागू होती है.

सर्टिफिकेट के रूप में होता है निवेश

किसान विकास पत्र (KVP) में 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपए और 50,000 रुपए तक के सर्टिफिकेट हैं, जिन्हें खरीदे जा सकते हैं.

KVP की खासियत

KVP एक तरह की छोटी बचत योजना (Small Savings Scheme) है. इसमें बिना किसी जोखिम के रिटर्न मिलने की गारंटी है. यह निवेश करने का एक सुरक्षित तरीका है और इसकी मेच्योरिटी पीरियड खत्म होने के बाद आपको निवेश की गई रकम ब्याज समेत मिल जाएगी. यह स्कीम इनकम टैक्स अधिनियम 80C के तहत नहीं आती. लिहाजा जो भी रिटर्न आएगा उसमें टैक्स लगेगा. इस स्कीम में TDS की कटौती नहीं की जाती है. किसान विकास पत्र में मौजूदा इंट्रेस्ट रेट 6.9 फीसदी है. आपको अपने निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) मिलेगा.

KVP में कितना मिलता है ब्याज?

किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश करने पर इस वक्त 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है. पोस्ट ऑफिस की डिपॉजिट स्कीम में हर तीन महीने पर ब्याज दरें तय होती हैं. यह दरें 1 जुलाई 2020 को तय हुई हैं. 30 सितंबर 2020 तक के निवेश पर 6.9 फीसदी ब्याज मिलेगा. 1 अक्टूबर 2020 को एक बार फिर ब्याज दरों में संशोधन हो सकता है.

कितने दिनों में पैसा होता है दोगुना?

किसान विकास पत्र (KVP) में जमा पैसा मेच्योरिटी पीरियड के बाद दोगुना हो जाता है. पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 124 महीना है. इस प्रकार आपका पैसा 10 साल और 4 महीने के बाद दोगुना हो जाएगा. अगर आप इस स्कीम में पैसा जमा करना चाहते हैं तो 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपए या कितना भी निवेश किया जा सकता है.

जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • KYC प्रक्रिया के लिए पहचान प्रमाण
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • KVP आवेदन पत्र
  • एड्रेस प्रूफ
  • बर्थ सर्टिफिकेट

कैसे खोलें अकाउंट?

  • आप किसी भी डाकघर में जाकर फॉर्म भरकर अकाउंट खोल सकते हैं. फॉर्म को आनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है.
  • फॉर्म पर पूरा नाम, जन्मतिथि और नामांकित व्यक्ति का पता लिखा होना चाहिए.
  • फॉर्म में परचेज अमाउंट की मात्रा स्पष्ट रूप से लिखी होनी चाहिए.
  • KVP फॉर्म की राशि का भुगतान चेक या नकद के माध्यम से किया जा सकता है.
  • चेक के माध्यम से भुगतान कर रहे हैं, तो फॉर्म पर चेक नंबर की जानकारी लिखें.
  • फॉर्म में स्पष्ट करें KVP एकल या ज्वॉइंट ‘ए‘ या ज्वॉइंट ‘बी‘ सदस्यता, किस आधार पर खरीदा जा रहा है.
  • ज्वॉइंट रूप से खरीदने पर दोनों लाभार्थियों के नाम लिखें.
  • लाभार्थी के नाबालिग होने पर उसकी जन्म तिथि (DOB), माता–पिता का नाम का नाम लिखें.
  • फॉर्म जमा करने पर लाभार्थी के नाम, मेच्योरिटी तिथि और मेच्योरिटी राशि के साथ किसान विकास प्रमाणपत्र मिलेगा
x