Power cut in more than 25 places of bhopal – News18 हिंदी


रितिका तिवारी/ भोपाल. बिजली मेंटेनेंस के काम के चलते पिछले कुछ समय से राजधानी भोपाल के कई इलाकों में बिजली की कटौती की जा रही है. यह कटौती शनिवार यानी 16 मार्च को राजधानी के 25 से अधिक इलाकों में की जाएगी.

यह कटौती 5 शिफ्ट में 3 से 8 घंटों के लिए होगी.यह कटौती मुख्य रूप से विद्यानगर, ओम नगर, जलालपुरा, पुलिस हाउसिंग सोसाइटी समेत कई आसपास के इलाकों में भी होगी.ये कटौती सुबह 8 से शाम 6 बजे तक की जाएगी. यह सूचना बिजली विभाग द्वारा जारी की गई है. ताकि कटौती के पहले ही सारे काम निपटा लिए जाएं.

 शहर के इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
. सुबह के 8 बजे से ले कर दोपहर के 1 बजे तक दुर्गा नगर समेत आस पास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी

. सुबह के 10 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक पुलिस हाउसिंग सोसाइटी, संजीव नगर, सरवन नगर, नाइस स्पेस कॉलोनी, कंफर्ट हाइट्स, ओम नगर, सिटी वॉक, हलालपुरा एवं आस पास के इलाकों में नही रहेगी बिजली.

. सुबह के 10 बजे से ले कर शाम के 4 बजे तक विद्या विहार, विद्या नगर, नारायण नगर और आस पास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.

. सुबह के 10 बजे से ले कर शाम के 6 बजे तक न्यू फ्रेंड्स सोसायटी, काली मंदिर, न्यू अमलतास कॉलोनी एवं आस पास से सभी इलाकों में बिजली कटी रहेगी.

. सुबह के 11 बजे से ले कर दोपहर के 3 बजे तक जैन कॉलोनी, बड़वाई कॉलोनी, ग्रीन पार्क, गैस राहत कॉलोनी एवं आस पास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.

समय से पूरे कर लें काम
बिजली विभाग ने बताया कि शनिवार को इन इलाकों की बिजली 5 शिफ्ट के अनुसार काटी जाएगी. लोगों को पहले से ही सूचित किया जाता है कि बिजली से संबंधित सारे जरूरी काम निपटा लें, ताकि कटौती के समय परेशानी न हो. इन क्षेत्रों की बिजली 6 से 7 घंटे के लिए गुल रहेगी.

Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news



Source link

x