Pran Pratishtha Ritual Idol Of Ramlala Will Be Bathed With Water From 114 Kalashes Ayodhya Ram Temple – प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान, आज रामलला की प्रतिमा को 100 से ज्यादा कलशों के जल से कराया जाएगा स्नान
Table of Contents
खास बातें
- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब सिर्फ एक दिन शेष
- मंदिर के गर्भगृह में आज रामलला की मूर्ति को स्नान कराया जाएगा
- प्राण प्रतिष्ठा समारोह में PM मोदी और 7000 से अधिक लोग शामिल होंगे
नई दिल्ली :
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब सिर्फ एक दिन शेष रह गया है. कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मंदिर के गर्भगृह में आज रामलला की मूर्ति को स्नान कराया जाएगा. ये स्नान रामलला को 100 से ज्यादा कलशों के विभिन्न औषधीय जल से कराया जाएगा. भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु सात दिवसीय अनुष्ठान किया जा रहा है. इसी क्रम में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से दो दिन पूर्व पुष्पाधिवास, शर्कराधिवास और फलाधिवास अनुष्ठान किया गया. अयोध्या में कल होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कारसेवकपुरम को फूलों से सजाया गया है.
ऐतिहासिक दिन…
यह भी पढ़ें
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को एक “ऐतिहासिक दिन” करार देते हुए शनिवार को कहा कि विदेश में रहने वाले भारतीयों को भी, चाहे वे कहीं से भी हों, इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सात हजार से अधिक लोग शामिल होंगे तथा इसका डिजिटल माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा.
रामलला का पूरे चेहरे वाला फोटो वायरल
अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कथित तौर पर उनकी खुली आंखों वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर आ जाने के बाद शनिवार को मामले की जांच की मांग की. मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास ने कहा, “प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने से पहले भगवान रामलला की मूर्ति की आंखें प्रकट नहीं की जा सकतीं. आंखें प्रकट करने वाली मूर्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुईं, इसकी जांच होनी चाहिए.” विश्व हिंदू परिषद और मंदिर न्यास के पदाधिकारियों ने कोई भी तस्वीर जारी करने से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें :-