Pranav has been Mr. Bihar, he is making the youth aware of social activities by making reels on social media. – News18 हिंदी


गौरव झा/मधुबनी:- मधुबनी जिले के ककरौल गांव निवासी प्रणव इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनके रील्स सोशल मीडिया पर चर्चित रहते हैं. वो अपने शॉर्ट वीडियो के जरिए लोगों को इंस्पायर कर रहे हैं. वर्ष 2019 में महज 21 साल की उम्र में प्रणव बॉडी बिल्डिंग कंप्टीशन में मिस्टर बिहार रह चुके हैं. इसके बाद वर्ष 2021 में भी वो मिस्टर बिहार रह चुके हैं. लोकल 18 से बात करते हुए प्रणव बताते हैं कि उनकी शिक्षा ग्रामीण परिवेश में ही हुई है. 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने मधुबनी स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल से की. इसके बाद स्नातक की पढ़ाई ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा से पूरी की है.

लॉकडाउन में आया रील्स बनाने का आइडिया
सोशल मीडिया पर युवाओं को इंस्पायर करने की बात पर वो Local18 से कहते हैं कि वर्ष 2020 का समय था, जब लॉकडाउन खत्म होने को था. वे घर में बैठे हुए थे कि अचानक ख्याल आया, क्यों ना अपनी भाषा में शॉर्ट वीडियो बनाया जाए. तभी से उन्होंने मिथिलांचल ब्लॉग्स के नाम से शॉर्ट वीडियोज बनाना शुरू कर दिया. कुछ वर्षों में उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई और वे अपने वीडियो के माध्यम से युवाओं को शिक्षा, परिवार और रोजगार संबंधित जानकारी देने लगे. कमाई की बात करें, तो सोशल मीडिया और जिम से वे महीने में लाखों की कमाई करते हैं.

ये भी पढ़ें:- Patni incident gave indelible wound six people died two identified – News18 हिंदी

मधुबनी में चलाते हैं जिम
प्रणव फिलहाल मधुबनी में दो-दो जिम का संचालन करते हैं, जहां सैकड़ों की संख्या में युवा आते हैं. अपनी सफलता के बारे में पूछे जाने पर इसका श्रेय वे अपने माता-पिता को देते हैं. प्रणव के घरवालों ने कभी किसी बात को लेकर रोक-टोक नहीं की. वो जिस फील्ड में आगे बढ़ना चाहते थे, उन्हें बढ़ने दिया गया. यही कारण है कि आज सोशल मीडिया पर प्रणव के लाखों फॉलोअर्स हैं. मैथिली भाषा में शॉर्ट वीडियोज बनाने की बात पर वो कहते हैं कि यह अपनी भाषा है. इसे संवारकर रखना हमारी जिम्मेदारी है, इसलिए मैंने मैथिली को चुना. वे अपने वीडियो के माध्यम से लोगों से मतदान के लिए भी अपील कर रहे हैं.

Tags: Bihar News, Local18, Madhubani news, Social media



Source link

x