Prayagraj News : इनके पास है 1000 से अधिक रहस्यमयी सिक्के, तीन पीढ़ियों से जारी है संग्रह
अमित सिंह/प्रयागराज : कुछ लोगों में एंटीक चीजों का संग्रह करना एक शौक की तरह शुरू होता है. धीरे-धीरे कलेक्शन का कुनबा इतना बढ़ जाता है कि जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ने लगती है. यही नहीं फिर इस काम को आपकी पीढ़ियां भी करने लगे तो इसके मायने बदल जाते हैं. कुछ ऐसा ही काम कर रहे हैं प्रयागराज के दारागंज में रहने वाले राजेंद्र तिवारी उर्फ दुकान जी. जिनके पास 1000 से अधिक नए पुराने सिक्के हैं. राजेंद्र एक समाज सेवी है जो लगतार सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.
मुगल, मराठा और अंग्रेज के समय के पुराने सिक्कों का संग्रह इन्होंने कर रखा है. खास बात यह है कि इसका काम पहले उनके पिताजी किया करते थे. फिर वह भी करने लगे .आज इसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग इनके यहां आते हैं. इसके अलावा इनके पास कई एंटीक चीजों का कलेक्शन रखा हुआ है .जो कि हमेशा आकर्षण का केंद्र बना रहता है.
एंटीक चीज रखने का शौक
राजेंद्र तिवारी ने बताया कि हमारे पास एक छोटा सा संग्रहालय हुआ करता था. इसे आप कमरा कह सकते हैं .जिसमें हम दुनिया की हर एक एंटीक चीज रखने का शौक रखा करते थे. यह काम हमारे दादा जी से चला आ रहा है. जिसे हमारे पिताजी ने अनुसरण किया और फिर हम भी वही कर रहे हैं. चाइना, मंगोलिया कनाडा सहित कई देशों के पुराने सिक्के हमारे पास मिल जाएंगे.
विदेशी सिक्को का किया संग्रह
संगम स्नान करने वाले आने वाले कई विदेशी जब प्रयागराज आते थे .वह दादा जी को सिक्के दे दिया करते थे. ऐसे में जब हमें विदेश जाने का अवसर मिलता तो हम इन चीजों का संग्रहण किया करते थे.
.
FIRST PUBLISHED : June 11, 2023, 12:11 IST