Pregnancy Was Detected By Wheat And Onion These Are The Most Unique Tests In History
आज दुनिया आधुनिक हो गई है, शरीर में हो रहे किसी भी बदलाव को मशीनों द्वारा तुरंत पता कर लिया जाता है. लेकिन आज से कई सौ साल पहले जब विज्ञान इतना आधुनिक नहीं था, शरीर के जांच के लिए मशीनें नहीं थीं, तब कैसे इनके बारे में पता किया जाता था. खासतौर से जब बात प्रेग्नेंसी के टेस्ट की हो तो मामला और भी गंभीर हो जाता है. आज आपके पास ऐसे कई किट मौजूद हैं जो कुछ ही मिनटों में बता देते हैं कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं, लेकिन आज से कुछ सौ साल पहले ऐसी सुविधा नहीं थी. तब के जानकार प्रेग्नेंसी का टेस्ट जिस विधि से करते थे अगर आप उसके बारे में सुन लेंगे तो हैरान हो जाएंगे.
गेहूं और जौ से टेस्ट
मेंटल फ्लॉस में छपी एक खबर के अनुसार, 1350 के आस पास इजिप्ट में महिलाओं की प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए जिन तरीकों का इस्तेमाल किया जाता था, उनमें गेहूं और जौ का बड़ा महत्व था. दरअसल, इन दौ चीजों की मदद से ये लोग बच्चे के लिंग के बारे में भी पता कर लेते थे. यानी इस प्रोसेस की मदद से इजिप्ट के लोग पता कर लेते थे कि प्रेग्नेंट महिला के गर्भ में लड़का है या लड़की.
इसे आसान भाषा में ऐसे समझिए कि 1350 ईसा पूर्व के आसपास जब इजिप्ट के लोगों को महिलाओं की प्रेग्नेंसी के बारे में पता लगाना होता था तो वहां के मेडिकल एक्सपर्ट्स ऐसी महिलाओं को जौ और गेहूं के बीजों पर पेशाब करने के लिए कहते थे. ये प्रोसेस कई दिनों तक चलता था, इसके बाद अगर गेहूं के बीजों से पौधे निकलने लगते थे तो माना जाता था कि लड़की होगी और अगर जौ के बीजों से पौधा निकलता था तो माना जाता था कि लड़का पैदा होगा. वहीं अगर कुछ दिनों तक इन बीजों पर पेशाब करने के बाद भी कोई बीज अंकुरित नहीं होता था तो मान लिया जाता था कि औरत प्रेग्नेंट नहीं है.
प्याज से करते थे टेस्ट
इजिप्शियन लोगों की तरह ग्रीक्स लोगों के भी कुछ तरीके थे जिनकी मदद से वो पता लगाते थे कि उनकी महिलाएं प्रेग्नेंट हैं या नहीं. हालांकि, इनका तरीका इजिप्शियन लोगों से बिल्कुल अलग और खतरनाक था. दरअसल, इजिप्शियन लोग प्रेग्नेंसी चेक करने के लिए एक प्याज लेते थे, उसे छीलते थे और फिर जिस महिला की प्रेग्नेंसी चेक करनी हो, उसके वजाइना में डालने को कहते थे. रात भर ये प्याज वजाइना में पड़ा रहता और दूसरे दिन अगर महिला के मुंह से प्याज की स्मेल आती तो मान लिया जाता कि महिला प्रेग्नेंट नहीं है और अगर दूसरे दिन प्याज की स्मेल मुंह से नहीं आती तो इसका मतलब कि महिला प्रेग्नेंट है.
इसके पीछे का विज्ञान जब आप देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि वो ऐसा क्यों करते थे. दरअसल, जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसका गर्भाशय बंद हो जाता है और प्याज की स्मेल मुंह तक नहीं पहुंच पाती थी. जबकि, जब कोई महिला प्रेग्नेंट नहीं होती थी तो उसका गर्भाशय खुला रहता था और प्याज की स्मेल इसी के जरिए होते हुए मुंह तक पहुंच जाती थी. हालांकि, ये सब चीजें सदियों पुरानी है और इनका आज उपयोग करना खतरे से खाली नहीं है. इसिलिए अपने घर पर गलती से भी इन तरीकों की प्रैक्टिस ना करें.
ये भी पढ़ें: ये भारतीय है इतिहास का सबसे अमीर बिजनेसमैन, अंग्रेजों और मुगलों को भी दिया था कर्ज
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )