Preparation of health department for elections – News18 हिंदी
शशिकांत ओझा/पलामू.चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है.इसके साथ ही तापमान आग उगलना शुरू कर दिया है. इस लोक सभा चुनाव में पलामू जिले भर में जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ विभाग द्वारा खास तैयारी की जा रही है. वहीं, मरीज को जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट भी किया जायेगा. जिससे मरीज की गंभीर हालत होने पर उचित उपचार हेतु सुविधा दी जा सके.
पलामू सिविल सर्जन अनिल कुमार ने लोकल18 से कहा कि स्वास्थ विभाग द्वारा मतदान को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. हर बूथ और कलस्टर लेबल पर खास तैयारी की जा रही है.वहीं जरूरत पड़ने पर मरीज को एयर लिफ्ट भी किया जायेगा. इसके लिए मेदिनीनगर शहर के चियांकी स्थित हवाई अड्डा का चयन किया जायेगा. एयर लिफ्ट के लिए मुख्यालय रांची होगा.जहां से जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा.
प्राइवेट अस्पताल में होगा कैशलेश इलाज
सबसे खास तौर पर हर बूथ पर एक स्वास्थ्यकर्मी मेडिकल कीट के साथ मौजूद रहेंगे. पलामू में कुल 1493 बूथ है. जहां स्वास्थ्य कर्मी इंजेक्टेबल्स, आई बी फ्लू के साथ मौजूद होगे.किसी भी कर्मी या मतदाता को कोई भी परेशानी होती है. तो स्वास्थ्य कर्मी उनका इलाज करेंगे. इससे अगर उन्हें राहत नहीं मिलती है. तो 1 एच एस सी तक पहुंचाया जाएगा.8 से 9 बूथ पर एक एच एस सी मौजूद होगा. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ट्रीटमेंट कीट मौजूद होगा. 8 से 9 बूथ पर एक कलस्टर बनाया गया है. जिसमे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर डॉक्टर के साथ स्वास्थ कर्मी मौजूद रहेंगे. वहीं, अगर मरीज को स्थिति गंभीर होती जायेगी. उसे एंबुलेंस के सहारे मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा. यहां 30 बेड उपलब्ध है. इसके साथ निजी अस्पतालों को भी निर्देश दिया गया है कि चुनाव के दौरान किसी भी चुनाव कर्मी या मतदान कर्मी का इलाज कैशलेश होगा.जिसका भुगदान स्वास्थ विभाग करेगी.
100 एंबुलेंस रहेंगे एक्टिव
उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर स्वास्थ विभाग की खास तैयारी है. यहां 171 एच एस सी में 5 से 7 है. एच एस सी पर एक एंबुलेंस की सुविधा होगी. स्वास्थ विभाग के पास 108 और अपना एंबुलेंस मिलाकर 38 और ममता वाहन 35 के साथ साथ निजी अस्पताल के एंबुलेस मिलाकर कुल 100 एंबुलेंस है. जिससे मरीज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. किसी भी बूथ या एच एस सी से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाने में 15 से 20 मिनट का समय लगेगा. इसके अलावा हर बूथ पर इस गर्मी के मौसम में क्या न करे इसका पोस्टर लगाया जाएगा. तंबाकू वर्जित क्षेत्र के कारण उससे जुड़ा पोस्टर भी लगाया जाएगा.
भीषण गर्मी से बचने के लिए करे तरल पदार्थ का सेवन
गर्मी चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी होगा. इस दौरान लोगों को खास ध्यान देने की जरूरत है. घर से बाहर निकलते समय ढीले ढाले कपड़े पहने रहे.सिर को हमेशा ढककर रखें.इसके साथ साथ तरल पदार्थ का सेवन करते रहे.
.
Tags: Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 17:21 IST