Prepeare For Government Exams Form Your Home Follow These Tips For Government Exam Preparation


How to prepare for government exams at home: समय-समय पर विभिन्न सरकारी पद पर पर निकलने वाली भर्तियों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है. लगभग सभी वैकेंसी के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी होता है. यूं तो हर पद और विभाग के मुताबिक प्रवेश परीक्षा का फॉरमेट, सिलेबस, प्रश्न सब अलग होते हैं लेकिन उनकी तैयारी के समय कुछ पॉइंट्स हैं जिनका ध्यान रखककर आप परीक्षा में सफलता पा सकते हैं. इसलिए अगर कोई कोचिंग ज्वॉइन नहीं की है और घर से ही तैयारी कर रहे हैं तो इन बातों का रखें विशेष ख्याल.

चुनिंदा स्टडी मैटीरियल है पहला स्टेप

किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए जरूरी है सही स्टडी मैटीरियल का इंतजाम. एग्जाम का सिलेबस देखें और हर विषय के लिए सही किताबें, नोट्स आदि इकट्ठा कर लें. स्टडी मैटीरियल को लेकर कंफ्यूज न हों और सोच-समझकर किताबें चुनें और अंत कर उन्हीं से पढ़ें. ज्यादा किताबें मतलब ज्यादा कंफ्यूजन और नो तैयारी. इस मामले में इंटरनेट आपकी मदद कर सकता है. यहां से आप ई बुक से लेकर, प्रैक्टिस क्वैश्चंस और मॉक टेस्ट तक सब अरेंज कर सकते हैं. यहां तक कि टाइम टेबल कैसे बनाएं इसमें भी मदद पा सकते हैं.

मॉक टेस्ट करते हैं मदद

आप तैयार के लिए बहुत से वर्चुअल ग्रुप और क्लासेस फ्री में ज्वॉइन कर सकते हैं. इनसे तैयारी करें और सिलेबस, स्टडी मैटीरियल के बाद एग्जाम पैटर्न समझ लें. इससे तैयारी करने में मदद मिलेगी. कैसे सवाल आते हैं, किस तरह के सवाल ज्यादा आते हैं, ये देख लें. इसके बाद देखें कि आपको किस एरिया में ज्यादा दिक्कत है, किसमें आसानी से अंक हासिल हो सकते हैं. इसी के हिसाब से टाइम टेबल बनाएं.

करेंट अफेयर्स हैं सबसे जरूरी

किसी भी परीक्षा की तैयारी बिना करेंट अफेयर्स के नहीं हो सकती. इसके लिए अपडेटेड रहें. कोई ग्रुप ज्वॉइन कर लें जहां रोज के रोज इस बारे में अपडेट आते रहें. नेशनल, इंटरनेशनल न्यूज, गवर्नमेंट पॉलिसीज, सोशियो इकोनॉमिक डेवलेपमेंट आदि पर पैनी निगाह रखें. इनके नोट्स बनाते चलें जो अंत में बहुत काम आते हैं.

टाइम मैनेजमेंट है बहुत जरूरी

किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए टाइम मैनेजमेंट और राइटिंग प्रैक्टिस बहुत जरूरी है. जब तैयारी एक लेवल पर पहुंच जाए तो खूब मॉक टेस्ट दें. इससे पता चलेगा कि कहां कमी है. समय का ध्यान रखें और शुरू से ही समय के अंदर पेपर खत्म करने की कोशिश करें. रोज के रोज रिवीजन करें और पिछला पक्का होने के बाद ही आगे बढ़ें. लेकिन इसमें समय का विशेष ध्यान रखें. इन टिप्स का ध्यान रखकर आप परीक्षा की तैयारी में मदद पा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: नवोदय विद्यालय में 7500 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x