President And PM Modi Wished The Country On Raksha Bandhan – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (फाइल फोटो)

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रक्षाबंधन के मौके पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी. राष्ट्रपति ने एक्स पर लिखते हुए कहा, “सभी देशवासियों को रक्षा बंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है और अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाता है. आइए, इस शुभ अवसर पर हम देश में महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित और समानतापूर्ण वातावरण बनाने का संकल्प लें.

यह भी पढ़ें

राष्ट्रपति का ट्वीट

पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार भारतीय संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं. बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है. मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव तथा सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे.’

श्रावण मास की पूर्णिमा को हर साल मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के प्यार एवं पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है. अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें जहां अपने भाइयों की सफलता की प्रार्थना करती हैं, वहीं भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं.

ये भी पढ़ें : I.N.D.I.A गठबंधन के जवाब में NDA की बैठक तय, मुंबई में एक ही तारीख को दोनों पक्षों की बैठक

ये भी पढ़ें : “पूरा लद्दाख जानता है…”: चीन के नया नक्शा जारी करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी





Source link

x