Prime Minister Modi Will Move Towards The 400 Seat Mark After The Third Phase: Amit Shah – प्रधानमंत्री मोदी तीसरे चरण के बाद 400 सीट के आंकड़े की ओर बढ़ेंगे : अमित शाह



haaodgro amit shah Prime Minister Modi Will Move Towards The 400 Seat Mark After The Third Phase: Amit Shah - प्रधानमंत्री मोदी तीसरे चरण के बाद 400 सीट के आंकड़े की ओर बढ़ेंगे : अमित शाह

देश में फिर से मोदी सरकार बनेगी- शाह

उन्होंने ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन के सहयोगियों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि राहुल गांधी सहित इस गठबंधन का कोई भी नेता देश का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त नहीं है, जबकि दूसरी ओर पूरे देश ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का फैसला कर लिया है.

शाह ने मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा, तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और अभिनेता पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जनसेना ने गुंडों और अपराधियों के कथित शासन, राज्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और रेत माफिया को समाप्त करने के लिए गठबंधन किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘देश में लोकसभा चुनाव हो रहा है. आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहा है. आम चुनाव के पहले दो चरण समाप्त हो चुके हैं. पहले दो चरण में मोदी 100 सीट पाकर आगे हैं. तीसरे चरण में वह 400 से ज्यादा सीट हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं.”

गृह मंत्री ने कहा कि वह राज्य में भ्रष्टाचार, अपराध, माफिया और धर्मांतरण के खिलाफ भाजपा, तेदेपा और जनसेना गठबंधन की लड़ाई को ताकत देने के लिए आंध्र प्रदेश आए हैं. शाह ने कहा कि पूरे देश ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सहित ‘इंडिया’ गठबंधन का कोई भी नेता देश का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त नहीं है.

रेड्डी पर प्राथमिक शिक्षा में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू करके तेलुगु भाषा को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए शाह ने आश्वासन दिया कि भाजपा ऐसे कदमों की अनुमति नहीं देगी. उन्होंने ‘पोलावरम परियोजना’ को आंध्र प्रदेश की ‘‘जीवन रेखा” बताते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार में भ्रष्टाचार के कारण यह पटरी से उतर गई है.

मैं आपको मोदी की एक गारंटी देने आया हूं- अमित शाह

शाह ने कहा, ‘‘मैं आपको मोदी की एक गारंटी देने आया हूं. आप आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू (राजग) को और केंद्र में नरेन्द्र मोदी को वोट दें. पोलावरम परियोजना दो साल के भीतर पूरा हो जाएगी और किसानों को पानी दिया जाएगा.” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 70 साल तक राम मंदिर मुद्दे की उपेक्षा की जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान ‘भूमि पूजा’ की और प्राण प्रतिष्ठा भी की.

शाह ने कहा, ‘‘जगनमोहन रेड्डी और राहुल गांधी दोनों को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे शामिल नहीं हुए. क्या आप उन लोगों को वोट देंगे जो राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए?” शाह ने राजग उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते हुए केंद्र में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x