Prime Minister Narendra Modi On Uttar Pradesh Tour Today Will Lay The Foundation Stone Of Kalki Dham Temple – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश दौरे पर, कल्कि धाम मंदिर का करेंगे शिलान्यास
लखनऊ:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान लखनऊ में विभिन्न परियोजनाओं और संभल में कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सरकार द्वारा रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक मोदी पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. वह श्री कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण करने के बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे.
कल्कि धाम मंदिर का करेंगे शिलान्यास
यह भी पढ़ें
श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. कार्यक्रम में कई संत, धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे. बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री अपराह्न लगभग लगभग एक बजकर 45 मिनट पर ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023′ के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे शिलान्यास समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 1,4000 परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
कार्यक्रम में शामिल होंगे 5,000 प्रतिभागी
ये परियोजनाएं विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी और आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण, आवास और रियल एस्टेट, आतिथ्य और मनोरंजन, शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं. कार्यक्रम में लगभग 5,000 प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें उल्लेखनीय उद्योगपति, शीर्ष वैश्विक और भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि, राजदूत और उच्चायुक्त और अन्य प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जम्मू दौरे से पहले कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गई
यह भी पढ़ें : “अबकी बार NDA सरकार 400 पार…” : हरियाणा के रेवाड़ी में बोले PM नरेंद्र मोदी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)