Priyanka Chopra Daughter Malti Marie Hugs Ganpati Bappa Fans Said Best Celebration Ever Ganesh Chaturthi 2023


प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती की पूजा देख भूल जाएंगे सभी स्टार्स, गणपति बप्पा को दोस्त बनाकर यूं लगाया गले

प्रियंका चोपड़ा ने की गणपति बप्पा की पूजा

नई दिल्ली :

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भले ही सात समंदर पार अमेरिका में रहती हैं, लेकिन हर त्योहार को वह धूमधाम से मनाती हैं. गणेश चतुर्थी पर प्रियंका ने बेटी मालती के साथ श्रीगणेश की पूजा की. इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जो अब वायरल हो रही हैं. तस्वीरें में क्यूट मालती सभी का ध्यान खींच रही हैं. त्योहार के मौके पर प्रियंका ने बेटी को एकदम ट्रेडिशनल स्टाइल में तैयार किया है.

यह भी पढ़ें

इंस्टाग्राम पर शेयर हुई तस्वीरों में क्यूट सी मालती अपने लिटिल गणेशा के साथ नजर आ रही हैं. वहीं एक तस्वीर में प्रियंका और बेटी मालती घर के मंदिर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा करती नजर आ रही हैं. एक फोटो में प्रियंका, मालती को गोद में लिए उन्हें दुलारती दिख रही हैं. इन तस्वीरों में मालती की क्यूटनेस सभी का दिल जीत रही है. ऑफ व्हाइट कलर की फ्रॉक पहन, माथे पर बिंदी, हाथों में चूड़ी और कानों में बाली पहने नन्ही मालती सुपर क्यूट दिख रही हैं.

महज कुछ घंटों में प्रियंका और बेटी मालती की इस तस्वीर पर साढ़े 5 लाख के करीब लाइक्स आ चुके हैं. तस्वीरों पर कमेंट कर लोग प्रियंका और उनकी फैमिली को गणेश चतुर्थी की बधाई दे रहे हैं. वहीं मालती की क्यूटनेस के लोग कायल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘वह मां और पापा की तरह ही बहुत बड़ी और सुंदर हो गई है’. वहीं दूसरे ने लिखा, ‘मुझे आप पर बहुत गर्व है मैडम कि आप अपनी बच्ची का पालन-पोषण पूरे भारतीय रीति-रिवाजों के साथ कर रही हैं, वह बहुत प्यारी है. प्रिंसेस’.





Source link

x