Pro Khalistan Slogans On Walls Of Hindu Temple In US Swaminarayan Mandir – अमेरिका में हिंदू मंदिर की दीवारों पर लिखे खालिस्तान के समर्थन में नारे, हो रही मामले की जांच


अमेरिका में हिंदू मंदिर की दीवारों पर लिखे खालिस्तान के समर्थन में नारे, हो रही मामले की जांच

अमेरिका में हिंदू मंदिर की दीवारों पर लिखे खालिस्तान के समर्थन में नारे.

नई दिल्ली:

अमेरिका के कैलिफोर्निया में खालिस्तानियों ने एक हिंदू मंदिर को निशाना (Khalistan Supportive Slogan On Hindu Temple Wall In US) बनाया है. मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक और भारत विरोधी नारे लिखे गए. यह घटना कैलिफोर्निया के नेवार्क शहर की है. यहां पर स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए. मंदिर की दीवारों की तस्वीरें हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन ने एक्स पर साझा की हैं. तस्वीरों में मंदिर की कई दीवारों पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगे हुए हैं. संगठन का कहना है हो सकता है कि ये घृणित संदेश मंदिर आने वाले लोगों को परेशान करने और “हिंसा का डर” पैदा करने के लिए लिखे गए हों.

ये भी पढ़ें-“2024 में ट्रंप अगर जीते तो जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई को हो सकता है नुकसान” : ट्रूडो

पहली बार नहीं बनाया गया हिंदू मंदिर को निशाना

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने एक्स पर कहा,” मंदिर की दीवारों पर लिखे गए नारों के खिलाफ नेवार्क पुलिस विभाग और न्याय विभाग, नागरिक अधिकार प्रभाग के पास मामला दर्ज किया गया है. नेवार्क पुलिस मामले की जांच करेगी.  हम इस बात पर जोर दे रहे हैं कि इसकी जांच घृणा अपराध के रूप में की जानी चाहिए. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है. इससे पहले भी अमेरिका और उसके पड़ोसी देश कनाडा दोनों जगह इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

कनाडा में भी हुई थी मंदिर में तोड़फोड़

भारत पहले ही खालिस्तान समर्थकों की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता जता चुका है और विभिन्न देशों में अलगाववादी भावना को भड़काने की कोशिश करने वाले संगठनों और व्यक्तियों पर लगाम लगाने की बात कह चुका है. अगस्त में कनाडा के सरे में एक मंदिर में कथित तौर पर खालिस्तानी समर्थकों ने तोड़फोड़ की थी. ब्रिटिश कोलंबिया के सबसे पुराने मंदिरों में से एक, सरे में लक्ष्मी नारायण मंदिर की दीवारों और गेट पर खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगाए गए थे.

भारत पर निज्जर हत्याकांड का आरोप

पोस्टरों में कनाडा से 18 जून को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत में भारत की “भूमिका” की जांच करने का आह्वान किया गया था. कनाडा ने भारत पर निज्जर की हत्या में भूमिका होने का आरोप लगाया लेकिन अभी तक भारत को आरोपों के सबूत उपलब्ध नहीं कराए हैं. वहीं अमेरिका ने खालिस्तान आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में कथित संलिप्तता के लिए एक भारतीय को गिरफ्तार किया है. हालांकि भारत ने कनाडा के आरोपों को झूठा और निराधार बताया और दावा किया है कि अगर देश सबूत देंगे तो वे जांच करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में फाइनेंशियल टाइम्स से कहा, “अगर कोई हमें कोई जानकारी देता है, तो हम निश्चित रूप से उस पर गौर करेंगे.”अगर हमारे किसी नागरिक ने कुछ भी अच्छा या बुरा किया है तो हम उस पर गौर करने के लिए तैयार हैं. पीएम मोदी ने कहा, हमारी प्रतिबद्धता कानून के शासन के प्रति है.

ये भी पढ़ें-लाल सागर में जहाजों पर हूती के हमलों में ईरान “गहराई से शामिल”: अमेरिका



Source link

x