Protest Will Not Hesitate To Leave Work If It Comes In The Way Of Their Fight For Justice Says Wrestlers – डराइए मत, 10 सेकेंड में छोड़ देंगे नौकरी : धरना खत्म करने की रिपोर्ट्स पर पहलवान



hr215oug wrestler Protest Will Not Hesitate To Leave Work If It Comes In The Way Of Their Fight For Justice Says Wrestlers - डराइए मत, 10 सेकेंड में छोड़ देंगे नौकरी : धरना खत्म करने की रिपोर्ट्स पर पहलवान

पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन से हटने की खबरों को खारिज किया है. साक्षी मलिक ने ट्वीट करके इस तरह की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा- “इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.” वहीं, बजरंग पूनिया ने भी कहा- “एफआईआर वापस लेने वाली बात झूठी है. हमारी लड़ाई जारी रहेगी.”

विनेश फोगाट ने किया ट्वीट

वहीं, विनेश फोगाट ने ट्वीट किया, “हमारे मेडलों को 15-15 रुपये के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गये हैं. हमारी जिंदगी दांव पर लगी हुई है. उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज है. अगर नौकरी इंसाफ के रास्ते में बाधा बनती दिखी, तो उसको त्यागने में हम 10 सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे. नौकरी का डर मत दिखाइए.”

विनेश फोगाट ने आगे लिखा- “महिला पहलवान किस ट्रॉमा से गुज़र रही हैं इस बात का अहसास भी है फर्जी खबर फैलाने वालों को? कमज़ोर मीडिया की टांगें हैं जो किसी गुंडे के हंटर के आगे कांपने लगती हैं, महिला पहलवान नहीं.”

पहलवानों ने गृहमंत्री से की मुलाकात 

पहलवानों ने शनिवार देर शाम गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उन्होंने गृहमंत्री से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया था. एक नाबालिक समेत 7 पहलवानों बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने पहलवानों को भरोसा दिलाया कि कानून सबके लिए समान है, यह सीखा है. उन्होंने कथित तौर पर पहलवानों से कहा, “कानून को अपना काम करने दें.”

साक्षी मलिक ने सोमवार को कहा कि गृहमंत्री अमित शाह से उनकी सामान्य बातचीत हुई. उन्होंने कहा, “हमारी एक ही मांग है – बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करना. हम न्याय मिलने तक अपना विरोध जारी रखेंगे.”

ये भी पढ़ें:-

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए किसानों की महापंचायत जारी : 10 प्‍वाइंट्स

Wrestlers Protest: पहलवानों को न्याय मिलने तक हम लड़ेंगे- खाप पंचायत के बाद किसानों ने कहा

“पहलवान जल्दबाजी में कोई फैसला न लें”, कपिल, गावस्कर सहित विश्व कप विजेता दिग्गज समर्थन में आगे आए



Source link

x