Psoriasis: What It Is, Signs And Symptoms Explained By Dr. Amit Bangia


स्किन पर लाल चकत्ते हैं सोरायसिस का संकेत, एक्सपर्ट से जानिए क्या है ये बीमारी

जानिए क्या होता है सोरायसिस

Psoriasis – Symptoms and causes : कई लोगों की स्किन पर लाल चकत्ते (rash) और पपड़ीदार पैच नजर आता है. ये एक तरह की स्किन से जुड़ी समस्या है, जिसमें स्किन पर लालिमा आ जाती है और इसमें कई बार खुजली भी होती है और जलन भी महसूस होती है. स्किन से जुड़े इस रोग को सोरायसिस (Psoriasis) कहते हैं. आइए इस रोग के बारे में एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डर्मेटोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ अमित बांगिया (Dr. Amit Bangia) से जानते हैं, जिन्होंने एनडीटीवी को इस बारे में विस्तार से बताया. 

क्या होता है सोरायसिस (What is Psoriasis)

यह भी पढ़ें

डॉ अमित बांगिया बताते हैं कि सोरायसिस एक क्रॉनिक डिसऑर्डर है, यानी ऐसी बीमारी जो लंबे समय तक चलती है. ये एक ऑटोइम्यून डिस्ऑर्डर भी है यानी आपके शरीर में जो एंटीबॉडी बनती है, वहीं आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाती है और ये एक इंफ्लेमेटरी डिसऑर्डर ऑफ स्किन है, यानी इस बीमारी में स्किन पर सूजन आ जाती है.

Hair Fall से हो गए काफी परेशान तो इस तरह कर लीजिए कद्दू के बीजों का इस्तेमाल, झड़ने की बजाय बढ़ने लगेगी ग्रोथ

सोरायसिस के लक्षण (Symptoms of Psoriasis)

  • स्किन पर सूजन की वजह से कुछ सेल्स बिल्ड अप होने लगते हैं और ये एकम्युलेट होते हैं, इस स्थिति में स्किन पर रेडनेस आती है और चांदी के कलर का स्केल बन जाता है, जिसे सिल्वरी स्केल करते हैं.
  • इन पैचेस में जलन और खुजली भी हो सकती है. वहीं कुछ मामलों में पीड़ित के नाखून और जोड़ भी इस रोग के प्रभावित हो सकते हैं.  

     

गले को तर करने वाला ठंडा पानी शरीर पर करता है क्‍या असर… जान लीजिए ठंडे पानी के नुकसान और फायदे

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 



Source link

x