PTI Party Accuses Authorities Of Not Allowing Imran Khan To Meet His Legal Team In Atak Jail – पाकिस्तान : PTI ने प्राधिकारियों पर जेल में इमरान खान से मुलाकात नहीं करने देने का लगाया आरोप


पाकिस्तान : PTI ने प्राधिकारियों पर जेल में इमरान खान से मुलाकात नहीं करने देने का लगाया आरोप

इमरान खान (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने रविवार को आरोप लगाया कि सम्बंधित प्राधिकारी, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कानूनी टीम को उनसे मिलने नहीं दे रहा है. पार्टी के अनुसार कानूनी टीम को अदालत से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों पर इमरान के हस्ताक्षर कराने हैं.

यह भी पढ़ें

इमरान खान को तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाए जाने के बाद, इस्लामाबाद में एक सत्र अदालत ने उनको तीन साल की जेल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद शनिवार को लाहौर में उनके जमान पार्क स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया था. पीटीआई प्रमुख खान सरकारी तोहफों की बिक्री को छिपाने के जुर्म में अटक जेल में बंद हैं.

पार्टी ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर साझा किए बयान में खान की गिरफ्तारी को ‘‘अपहरण” बताया है. उसने कहा कि अध्यक्ष की कानूनी टीम को अटक जेल के अधीक्षक तथा पंजाब के अतिरिक्त गृह सचिव से की गयी अपीलों के बावजूद आवश्यक कानूनी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने के लिए उनसे मुलाकात करने नहीं दिया जा रहा है, यह गिरफ्तारी की तरह नहीं बल्कि अपहरण की तरह लगता है.

खान को लाहौर में उनके जमान पार्क आवास से गिरफ्तार कर पंजाब के आखिरी बड़े शहर अटक तक सड़क मार्ग से ले जाया गया, इस शहर की सीमा खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत से लगती है. शुरुआत में ऐसी उम्मीद थी कि उन्हें रावलपिंडी की अदियाला जेल में रखा जाएगा लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें अटक ले जाया गया. खान की गिरफ्तारी के बाद सड़कों पर उनके समर्थन नहीं उतरे जैसा कि नौ मई को उनकी गिरफ्तारी के वक्त देखा गया था. तब हजारों के तादाद में समर्थकों ने प्रदर्शन किया था.

खान की अनुपस्थिति में पीटीआई का नेतृत्व कर रहे शाह महमूद कुरैशी ने एक वीडियो संदेश में कार्यकर्ताओं से सड़कों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन हमारा अधिकार है लेकिन कोई सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाया जाए, कानून अपने हाथ में न लें. खान ने पहले से रिकॉर्ड एक वीडियो में भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन का संदेश दिया है, जिसे पार्टी ने अपने सोशल मीडिया मंचों पर पोस्ट किया है. लेकिन इस बार समर्थकों की प्रतिक्रिया इतनी उत्साहपूर्ण नहीं है.

कुरैशी ने इमरान खान को दोषमुक्त करने की रणनीति बनाने के लिए पीटीआई की कोर समिति की एक बैठक बुलायी है. कई लोगों का मानना है कि सत्र अदालत ने जल्दबाजी में फैसला दिया है क्योंकि इस मामले में एक अपील अभी इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में लंबित है, साथ ही अदालत ने मामले को  सुनवाई योग्य होने के मुद्दे पर पीटीआई के वकीलों की दलीलें सुने बिना फैसला दिया है. इमरान, फैसले को उच्च न्यायालय तथा फिर उच्चतम न्यायालय में चुनौती दे सकते हैं.

Featured Video Of The Day

नूंह हिंसा में मरने वाले प्रदीप शर्मा के भाई ने एनडीटीवी से बात की



Source link

x