PU का कमरा-40A, सिटी ब्यूटीफुल की कोठी नंबर 727…चंडीगढ़ से जुड़ी पूर्व PM मनमोहन सिंह की स्पेशल यादें! उनके घर में अब कौन रहता है?
[ad_1]
चंडीगढ़. देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात को दिल्ली के एम्स अस्ताल में निधन हो गया. वह देश में आर्थिक सुधारों के लिए जाने जाते हैं. पूर्व पीएम के निधन पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. उधर, देश के सबसे सुंदर शहरों में शुमार चंडीगढ़ से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बड़ा गहरा नाता था. वह एक तरफ जहां उन्होंने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. वहीं, वह यहां पर गेस्ट फैकल्टी भी रहे थे.
जानकारी के अनुसार, साल 2018 में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आखिरी बार चंडीगढ़ आए थे और पंजाब यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया था. अहम बात है कि चंडीगढ़ में सेक्टर 11 में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का घर है. यहां पर केयर टेकर आनंद सिंह बिष्ट ने बताया कि उनके निधन की खबर से वह दुखी हैं. वह इस घर के केयर टेकर हैं. हालांकि, घर बंद हैं और वह देखभाल के लिए यहां आते हैं. उन्होंने बताया कि घर का नंबर 727 है. उन्होंने बताया कि उनकी पूर्व पीएम से कभी कोई बातचीत और मुलाकात नहीं हुई. इस घर से पहले पूर्व पीएम पंजाब यूनिवर्सिटी में ही रहते थे.

Table of Contents
पंजाब यूनिवर्सिटी के इसी मकान में मनमोहन सिंह रहते थे और बाद में उन्होंने यहां पर घर लिया.
उधर, चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट के अंदर कमरा नंबर-40 A में पूर्व पीएम के नाम की चेयर लगाई गई है. इसके अलावा मनमोहन सिंह की ओर से दी गई किताबें भी लाइब्रेरी में रखी हुई है. इस लेक्चर रूम में मनमोहन सिंह बतौर स्टूडेंट पढ़ाई की थी और बाद में गेस्ट फैकल्टी के तौर पर उन्होंने स्टूडेंट को पढ़ाया था.
डिपार्टमेंट की चेयरपर्सन समिता शर्मा ने बताया कि चेयरपर्सन का कमरा पहले मनमोहन सिंह का कमरा होता था, इसलिए इसे चेयरपर्सन का कमरा बनाया गया.

पंजाब यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में मनमोहन सिंह की लिखी किताब.
अंतिम बार 2018 में आए थे पीयू
पूर्व पीएम अंतिम बार 2018 में चंडीगढ़ आए थे और यहां पर उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने अपने प्रोफेसर डॉक्टर एसबी रंगनेका को याद किया था और कहा था कि वह उन्हें और उनकी पत्नी को अपने परिवार की तरह मानते थे. गौरतलब है कि मनमोहन सिंह ने 1952 से 54 तक पीयू से पढ़ाई की थी और फिर यहा पर गेस्ट लेक्चर भी दिए थे.

चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में पूर्व पीएम का घर. यहां पर अब कोई नहीं रहता है.
यूनिवर्सिटी ने जताया शोक
पंजाब यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर रेण विज ने पूर्व पीएम के निधन पर शोक जताया और कहा कि वह हमारी यूनिवर्सिटी के एस्टीम एलुम्नी थी. पंजाब यूनिवर्सिटी के साथ उनकी यात्रा बेहद शानदार रही. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री ली थी और गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसके अलावा. वब 1957-59, 1959-63 और 1963 से 65 तक यहां पर पढ़ाते रहे. उन्हें यहां पर मार्च 1983 डॉक्टरेट के सम्मान से नवाजा गया था.

साल 2018 की पंजाब यूनिवर्सिटी की तस्वीर.
वहीं, साल 2009 में उन्हें लॉ में डॉक्टरेट की उपाधि दी गई थी. साल 2018 में उन्होंने पीयू के प्रोफेसर रंगनेकर मेमोरियल हॉल का उद्घाटन किया था.
Tags: Chandigarh news, Dr. manmohan singh, Manmohan singh, Prime Minister of India
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 12:38 IST
[ad_2]
Source link