Public Opinion : किसी को चाहिए बिजली-पानी फ्री, तो किसी को दिल्ली में योगी


Agency:NEWS18DELHI

Last Updated:

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 : मतदान में कुछ ही दिन बाकी हैं. हमने दिल्ली के यूथ से बात कर उनकी राय जानने की कोशिश की.

X

 एक

 एक को चाहिए फ्री बिजली, फ्री पानी, तो एक को चाहिए दिल्ली में योगी

दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने वादों के साथ लोगों के बीच पहुंच रही हैं. छोटा राज्य होने के बावजूद दिल्ली के विधानसभा चुनावों पर पूरे देश की नजर रहती है. राजनीतिक रूप से दिल्ली के लोग काफी मुखर और जागरूक माने जाते हैं. खुलकर अपनी मांग रखते हैं और खुलकर अपनी समस्याएं गिनाते हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान में कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में लोकल 18 की टीम ने दिल्ली के युवाओं से बात कर उनकी राय जानने की कोशिश की.

लोकल 18 से बातचीत में जहां कुछ युवा फ्री बिजली और फ्री पानी जैसी सुविधाएं जारी रखने की वकालत करते दिखे तो, वहीं दूसरी ओर कुछ युवा ऐसे भी मिले जो दिल्ली में अब योगी सरकार लाना चाहते हैं. दिल्ली की रहने वाली नैना कहती हैं कि मुझे तो यहां केजरीवाल सरकार ही चाहिए क्योंकि उन्होंने हमारे बिजली बिल माफ कर दिए हैं.

हमें तो नहीं मिला

नैना की सहेली उनकी बात से इत्तेफाक नहीं रखतीं. वे खुलकर भाजपा समर्थक होना स्वीकार करती हैं और कहती हैं कि हमें तो चाहिए चेंज. इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार आना चाहिए. हम शुरू से ही भाजपा के सपोर्टर रहे हैं और इस बार दिल्ली में चेंज होना चाहिए. वह कहती हैं कि केजरीवाल सरकार ने जो वादे किए, पूरा नहीं कर पाई है. उन्होंने महिलाओं से वादा किया है 2100 रुपये देने का वो भी पूरा नहीं होने वाला है. हमें फ्री बस नहीं चाहिए, फ्री बिजली नहीं चाहिए, हमें चाहिए फ्री राशन, फ्री सिलेंडर. हमें हमारे काम की चीज चाहिए. हम दिल्ली में किराये पर रहते हैं. हम हर महीने पानी का बिल भरते हैं, बिजली का बिल भरते हैं. हमारे लिए तो कुछ फ्री नहीं है.

वादे हैं, वादों का क्या 

वेस्ट बंगाल से दिल्ली घूमने आए नैना के फ्रेंड कहते हैं कि केजरीवाल सरकार काम करती, लेकिन कुछ झूठे वादे भी करती है. जैसे उन्होंने पंजाब में महिलाओं को हजार रुपये देने की बात कही थी, वो अभी तक नहीं दिया. 2100 रुपये देंगे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. वो आगे कहते हैं कि अगर मैं यहां का वोटर होता तो योगी जी (UP CM) को लाता. दिल्ली में योगी सरकार कैसे बनेगी. इस सवाल पर वो मुस्कुराते हुए कहते हैं कि मैं दिल्ली में इस बार भाजपा की सरकार चाहता हूं.

homedelhi

Public Opinion : किसी को चाहिए बिजली-पानी फ्री, तो किसी को दिल्ली में योगी



Source link

x