Public Opinion: मंडी स्मार्ट सिटी बनने के बजाय, हो गया है सिर्फ नाम का निगम! क्यों नहीं हो रहे विकास कार्य?

[ad_1]

HYP 4878776 cropped 27122024 115744 images 20241227t115722970 2 1 Public Opinion: मंडी स्मार्ट सिटी बनने के बजाय, हो गया है सिर्फ नाम का निगम! क्यों नहीं हो रहे विकास कार्य?

मंडी. मंडी नगर निगम को पूरे चार साल अस्तित्व में आए हो चुके हैं, लेकिन स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट अभी तक यहां पूरा नहीं हो पाया है. केवल स्मार्ट सिटी ही नहीं कई ऐसे और भी काम हैं जो अब तक नहीं हो पाए हैं और निगम में मर्ज किए गए ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोई खास विकास कार्य नहीं हो पाया है.

पूर्व में नगर परिषद के वार्ड मेंबर रहे आकाश शर्मा ने लोकल 18 की टीम को जानकारी देते हुए बताया है कि जो औरा नगर निगम मंडी का होना चाहिए था, ऐसा बिल्कुल नहीं है. पूर्व की जयराम सरकार द्वारा जबरदस्ती इस निगम को बनाया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों को भी मर्ज किया गया लेकिन कोई विकास कार्य वहां नहीं हुआ और बस, टैक्स कलेक्शन का कार्य ही निगम कर पाया है.

अभी तक नहीं मिल पाए मकान नंबर
आकाश शर्मा के अनुसार नगर निगम मंडी आज दिन तक लोगों के घरों में लगने वाली नंबर प्लेट जारी नहीं कर पाया है. नगर निगम के चार साल में कुछ ही क्षेत्रों में मकान नंबर जारी हुए हैं. क्षेत्रों में लोगों को मकान नंबर का इंतजार है. हालांकि अक्टूबर की बैठक में नंबर प्लेट जारी करने पर चर्चा हुई थी लेकिन इसके बाद कोई कार्रवाई आज दिन तक नहीं ह पाई है.

मकान नंबर नेला, भ्यूली, खलियार, भगवान मोहल्ला सहित कुछ शाहरी इलाकों में ही जारी हुए हैं. इन क्षेत्रों में भी आज दिन तक नंबर प्लेट नहीं लग पाई है जो निगम की लेट लतीफी का जीता जगता सबूत है.

शहर में कई प्रकार की समस्या 
आकाश शर्मा ने बताया है कि मंडी नगर निगम एरिया में गंदगी, आवारा पशु और वेंडिंग जोन समेत कई ऐसी समस्याएं हैं, जिनका निराकरण इस निगम को करना था लेकिन धरातल पर आज भी ये समस्याएं मौजूद हैं और नगर निगम मात्र नाम का ही है.

Tags: Himachal pradesh news, Local18, Mandi news, Public Opinion

[ad_2]

Source link

x