Public Opinion: ‘जूते-चप्पल से मारो’ रणवीर इलाहाबादिया के अभद्र टिप्पणी ने मचाया बवाल, जानें क्या बोली भोपाल की जनता?
Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
Ranveer Allahbadia News Hindi: रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है. भोपाल में लोगों ने {Public Opinion} इसको लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है,
लोगों ने कहा कि राजू श्रीवास्तव के समय में होने वालो कॉमेडी सबसे अच्छी थी.
हाइलाइट्स
- रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर भोपाल में बवाल।
- लोगों ने रणवीर की मानसिकता की आलोचना की।
- महाकुंभ और रणवीर की टिप्पणी अलग मुद्दे।
Ranveer allahbadia samay raina video. यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं. समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पैरेंट्स पर किए गए भद्दे सवाल के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना की. जिसके बाद उनके खिलाफ देश के अलग-अलग शहरों में शिकायत दर्ज करवायी गई है. राजधानी भोपाल की जनता से जाएंगे कि उनका इस पर क्या कहना है. साथ ही महाकुंभ मेला हादसे में एक भी FIR नहीं और इस मुद्दे पर दर्जनों शिकायत होने पर लोग क्या सोचते हैं.
लोकल 18 ने भोपाल के युवाओं से इस पूरे मामले में बातचीत की जिस पर आयुष शर्मा नामक युवक ने कहा कि देश में बोलने की आजादी तो है, लेकिन यदि कोई अपने माता-पिता को ही गाली दे तो ऐसी आजादी का कोई मतलब नहीं है. समाज में कुरीतियों फैलाना अगर फ्रीडम ऑफ स्पीच है, तो ऐसे लोगों को इसका कोई हक नहीं है. रणवीर इलाहाबादिया ने जो बयान दिया है. वह उसकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है. कोई व्यक्ति यदि अपने या किसी और के माता-पिता पर ऊलजुल टिप्पणी करता है, तो उस पर कार्यवाही किया जाना जरूरी है.
लोकल 18 के महाकुंभ में मची भगदड़ हादसे में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं किए जाने और रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर लगातार दर्ज हो रही शिकायत के सवाल पर लोगों का कहना है कि दोनों बहुत अलग मुद्दे हैं. अभद्र टिप्पणी के मामले पर पुलिस को शिकायत दर्ज करने की जगह सरकार को स्वयं संज्ञान लेना चाहिए. उनका कहना है कि इस तरह की मानसिकता वाले लोग समाज में जहर खोलने का काम कर रहे हैं. अन्य साथी प्रदीप ने कहा कि इस तरह की मानसिकता वाले लोग चंद व्यूज और लाइक्स के करण कुछ भी बात करते हैं.
संस्कार-परवरिश का नतीजा
लोगों का कहना है कि ऐसी मानसिकता रखने वाले लोग अपने माता-पिता का सम्मान करना नहीं जानते हैं. भारतीय संस्कृति में माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया गया है. मगर ऐसे लोगों के कारण लोगों में गलत मैसेज जा रहा है. प्रदीप का कहना है कि इस तरह की मानसिकता वाले लोगों को जूते चप्पल से मारा जाना जरूरी है.
महाकुंभ और यह दोनों अलग मुद्दें
लोगों का कहना है कि महाकुंभ और रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी दोनों एक अलग विषय हैं. महाकुंभ में करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं और प्रशासन की व्यवस्था की बहुत अच्छी रही. हालांकि जो व्यक्ति रोड पर लेटा हुआ है और पुलिस प्रशासन के बार-बार चेतावनी देने के बाद भी नहीं है रहा है. ऐसे में यह कहीं ना कहीं लोगों की लापरवाही काफी नतीजा रहा जो भगदड़ में उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी.
लोगों ने किया राजू श्रीवास्तव को याद
रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी पर विवेक शर्मा ने कहा कि ऐसे लोग जो अपने आप को स्टैंड अप कॉमेडियन कहते हैं. जानता ने ही ऐसे लोगों को सिर पर चढ़ा कर रखा है. ऐसे लोग इस प्रकार के भद्दे कमेंट कर समाज का माहौल बिगड़ने का काम करते हैं. ऐसे लोग कैंसर से भी घातक होते हैं. आने वाली पीढ़ी को ऐसे लोगों से सीख लेकर इस तरह की घटनाओं से बचना चाहिए. यदि लोग अपने आप को कलाकार मानते हैं कि तो देश को ऐसे कलाकारों की बिलकुल जरुरत नहीं है. एक जमाने में राजू श्रीवास्तव जैसे कॉमेडियन भी हुआ करते थे, जो अपनी कला से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते थे.
Bhopal,Madhya Pradesh
February 12, 2025, 15:02 IST