Public Opinion: मुख्यमंत्री नहीं आए तो नाराज हो गए रास्ते! प्रगति यात्रा को लेकर बनाए गए सड़क में हुए गड्ढे
वैशाली:- बिहार के मुख्यमंत्री हर चुनाव के पहले बिहार में यात्रा पर रहते हैं. इस बार फिर चुनाव से 10 महीने पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकल चुके हैं. प्रगति यात्रा के प्रथम चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 28 दिसंबर को वैशाली के नगवां गांव आना था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद यात्रा को रोक दिया गया. 28 दिसम्बर के प्रगति यात्रा को लेकर नगवां गांव में सड़क को प्रशासन ने चमका दिया था. पूरे गांव मे ढाई किलोमीटर नए सड़क का निर्माण किया गया था. लेकिन यात्रा के समय मे बदलाव होने के बाद अब बना सड़क गड्ढे में तब्दील होने लगा है.
इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर गांव में हल्की-हल्की विकास दिख रही थी, लेकिन जो यात्रा के लिए सड़क बनाया गया, अब वह गड्ढे में तब्दील हो रहा है. गांव में ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग ने मोटे रॉड से टिका दिया है और उसे रंग पेंट कर दिया गया, जो देखने में भी खूबसूरत लग रहा है. इस गांव के दो नंबर और चार नंबर वार्ड में ही विकास के कार्य किए जा रहे हैं.
आनन-फानन में बनाए गए सड़क टूटने लगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दो नंबर वार्ड में विकास कार्य की समीक्षा करेंगे और उसके बाद स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे. आनन-फानन में बनाए गए सड़क अब टूटने लगे, नल-जल का जो काम हुआ था, अब वहीं रूक गया है. स्थानीय महिला रीता देवी लोकल 18 को बताती हैं कि मुख्यमंत्री जी को आंख ही नहीं है. अगर आंख रहता, तो सड़क जो गड्ढा में तब्दील हुआ है, उसे फिर से बनाया जाता.
ये भी पढ़ें:- BPSC Protest Patna: एक बार फिर चर्चा में आईं 2020 बैच की यह IPS, हंगामे में हुए लाटीचॉर्ज से खास कनेक्शन
विकास के नाम पर लीपा-पोती
गांव मे विकास नहीं हुआ है और सभी जगह सड़क टूटने लगे हैं. हम लोगों का कोई नहीं सुनता नहीं है और विकास के नाम पर सिर्फ लूट-खसोट हो रही है. सुबोध शुक्ला बताते हैं कि सिर्फ आठ दिन का विकास है. सिर्फ काम के नाम पर लीपा-पोती होती है. मुख्यमंत्री की यात्रा के बाद विकास नहीं होगा. अजित सिंह Local 18 को बताते हैं कि सड़क बनाने के नाम पर थूक पालिस हो रहा है. जिले के डीएम, एसपी, एसडीएम और प्रखंड के सभी अधिकारी यहां आते-जाते हैं, लेकिन उन्हें दिख नहीं रहा है कि सड़क गड्ढे में तब्दील हो रहा है.
Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 15:27 IST