Public Opinion: रातोरात खर्च हो गए करोड़ों, हमें क्या मिला…CM की चंपारण यात्रा को लेकर लोगों ने फूटा गुस्सा



HYP 4873244 1735033976993963 1 scaled Public Opinion: रातोरात खर्च हो गए करोड़ों, हमें क्या मिला...CM की चंपारण यात्रा को लेकर लोगों ने फूटा गुस्सा

पूर्वी चंपारण:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत पूर्वी चंपारण पहुंचें. कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास हुआ और अरबों की सौगात मिली. इस बीच महिलाओं को नीतीश कुमार से काफी उम्मीदें थी, जिसके पूरा नहीं होने पर नाराजगी भी है. महिलाओं ने पलायन से लेकर शराबबंदी तक सीएम को घेर दिया.

महिलाओं ने क्या कहा ?

लोकल18 से बातचीत में मजूराहा की स्थानीय महिला चंपा कुंवर ने कहा कि बहुत दूर से आए थे मुख्यमंत्री को देखने. उम्मीद था कि सीएम कुछ बोलेंगे, हमलोग को कुछ सौगात देंगे. हम राह देखते रह गए, वो आए और बिना भाषण दिए मिनटों में चले गए. पानी की समस्या हैं, पीएम आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला है. इतनी व्यवस्था हुई उनके आने पर, हम गरीब को क्या मिला ?

पलायन का दर्द

वहीं शिवकली देवी ने Local 18 को बताया कि माइक के पास कान लगाएं हुए थे कि सीएम कुछ बोलेंगे, पर बिना कुछ बोले चले गए. बेटा, पति बाहर कमाने जाते हैं, मन में डर बना रहता है कि कब क्या हो जाए ? कोई कारखाना, फैक्ट्री है बिहार में? सरकार को चाहिए कि बिहार में भी फैक्ट्री लगाए, ताकि लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े और यहीं रोजगार मिल जाए. योजनाओं का लाभ लेने के लिए परेशान होना पड़ता है, पर कुछ मिलता नहीं है.

उनके आगमन के कारण करोड़ों का खर्च रातो-रात हो गया, गरीबों के हिस्से क्या आया ? गरीब भूखे पेट भी सड़क पर गिर जाए, तो पुलिस कहती है दारू पीकर गिरा हुआ है. चिंता देवी ने लोकल18 से बताया कि सुबह से उनका इंतजार कर रहे थे, उम्मीद था कि आएंगे तो हम लोगों के लिए कुछ बोलेंगे, पर दिखाई भी नहीं दिए, बोलना तो दूर की बात है. किसी योजना का लाभ हमें नहीं मिलता, गरीबी में जिंदगी गुजर रहा है.

FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 22:25 IST



Source link

x