Public opinion: Will BJP be able to take revenge of its defeat in Milkipur? Know what the voters say
Last Updated:
Public opinion: स्थानीय लोगों ने कहा कि 2022 के चुनाव में अवधेश प्रसाद गलती से चुनाव जीत गए थे. मिल्कीपुर क्षेत्र के बारून बाजार के व्यापारियों ने कहा कि यहां पर पासी बनाम पासी की लड़ाई है और 70% पासी भाजपा के समर्थन में है….और पढ़ें
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. भाजपा ने चंद्रभान पासवान को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं सपा ने अयोध्या सांसद अवधेश के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया. लड़ाई सपा और भाजपा में है और दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है. सपा और भाजपा के लोग मिल्कीपुर विधानसभा में ग्राउंड जीरो पर भी उतर चुके हैं. राजनीतिक गलियारों में हलचल मिल्कीपुर विधानसभा को लेकर तेज है, तो वहीं अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में जनता भी बदलाव का संदेश दे रही है. जनता का मानना है कि इस बार विधायक अवधेश प्रसाद थे. सांसद बनने के बाद इस्तीफा दिया, लेकिन अब बदलाव होगा.
70% पासी भाजपा के समर्थन में हैं
अब भाजपा का प्रत्याशी यहां से विधायक चुना जाएगा. स्थानीय लोगों ने कहा कि 2022 के चुनाव में अवधेश प्रसाद गलती से चुनाव जीत गए थे. मिल्कीपुर क्षेत्र के बारून बाजार के व्यापारियों ने कहा कि यहां पर पासी बनाम पासी की लड़ाई है और 70% पासी भाजपा के समर्थन में हैं. आइए जानते हैं क्या कह रही है मिल्कीपुर के बारुन बाजार की जनता.
हम लोग भी मिल्कीपुर में बदलाव चाहते हैं
मिल्कीपुर के मतदाता ने बताया कि भाजपा के आगे सपा कहीं दिखाई नहीं दे रही है. हम लोग विकास पर वोट देंगे. साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में सांसद अवधेश प्रसाद यहां से विधायक गलती से बन गए थे, लेकिन अब ऐसी गलती हम लोग नहीं करेंगे. हम लोग भी बदलाव चाहते हैं मिल्कीपुर में भाजपा का माहौल दिख रहा है.
8 फरवरी को होगा मिल्कीपुर का फैसला
इतना ही नहीं मिल्कीपुर की जनता ने बताया कि इस बार मिल्कीपुर में परिवर्तन होगा. मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर पूरे देश में चर्चाएं भी हैं. एक तरफ अवधेश प्रसाद कहते हैं कि यहां हमारा विधानसभा सीट है. हम यहां से 9 बार विधायक चुने गए हैं और हमारा बेटा भी विधायक बनेगा, तो दूसरी तरफ भाजपा के नेता कहते हैं कि हम विकास पर वोट मांगेंगे. जनता जनार्दन हमारे साथ है हमने विकास किया है अयोध्या की तस्वीर बदली है. अब देखना यह होगा कि आखिर 8 फरवरी को मिल्कीपुर से कौन विधायक होगा.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
January 18, 2025, 13:03 IST
Public opinion:क्या मिल्कीपुर में भाजपा ले पाएगी हार का बदला जानिए क्या कहते हैं मतदाता