Puducherry PWD Installs Cloth Shades At Traffic Signals Unique Solution To Protect Commuters From The Heat Is A Hit
Green Shade Initiative in Puducherry: गर्मी ने देश भर में अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. दोपहर के वक्त घरों से बाहर निकलना बेहद मुश्किल लगने लगा है. ऐसे में अगर सड़कों पर कोई आपके लिए छाया कर दे तो सच में ये बड़ी राहत हो सकती है. पुदुचेरी में कुछ ऐसा हो रहा है. पुदुचेरी (पुडुचेरी) लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने शहर में पड़ रही भीषण गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल के पास हरे शेड नेट लगाए हैं. इस पहल के साथ, विभाग का लक्ष्य उन यात्रियों को राहत देना है, जो सिग्नल के हरे होने का इंतजार करते हुए भीषण गर्मी सहते हैं.
यह भी पढ़ें
इस अभिनव पहल की तारीफ करते हुए एक एक्स पेज instapuneofficial पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें ट्रैफिक सिग्नल पर सड़क के एक छोटे से हिस्से पर सेटअप दिखाया गया है. उन्होंने इस पहल और सोच को लेकर अधिकारियों की तारीफ की. वीडियो पर कैप्शन देते हुए लिखा गया है, ‘पीएमसी पुणे इसे पुणे सिटी सिग्नल्स में लागू करने का प्रयास क्यों नहीं करता. इससे सिग्नल पर इंतजार कर रहे लोगों को ज़ेबरा क्रॉसिंग और कूलिंग का बेहतर उपयोग करने में मदद मिलेगी.’
यहां देखें वीडियो
वीडियो में दोपहिया सवारों को जाल के नीचे ठंडी हरी छाया के नीचे शरण लेते हुए, शांति से ट्रैफिक सिग्नल का इंतजार करते हुए कैद किया गया है. ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद से इस वीडियो को एक्स पर लाखों बार देखा जा चुका है, जो जमकर वायरल हो रहा है.
लोगों ने दी ये सलाह
सोशल मीडिया पर लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ऐसी व्यवस्था करने की बजाय अधिक से अधिक पौधे लगाने पर जोर देने की बात कहते दिखे. एक यूजर ने लिखा, तंबू में अस्थायी समाधान के लिए न जाएं, बेहतर होगा कि हम सभी जितना हो सके पेड़ लगाने के प्रति गंभीर हों. दूसरे ने लिखा, अधिक से अधिक पेड़ लगाने पर जोर दें.
ये Video भी देखें: ISC 12वीं की टॉपर बनीं लखनऊ की सारिया खान, 99.75% अंक किए हासिल