Pulsar 150 को सालों बाद मिला अपडेट, कंपनी ने जोड़ दिए कई शानदार फीचर्स, जानिए कीमत


2024 Bajaj Pulsar 150 Launched: बजाज ऑटो काफी समय बाद पल्सर 150 स्टैंडर्ड मॉडल को अपडेट के साथ लॉन्च किया है. Pulsar 150 काफी समय से युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है. इसका स्टाइलिश डिजाइन लोगों को खूब पसंद आता है. कंपनी ने सालों से इस बाइक के डिजाइन में बदलाव नहीं किया है. 2024 मॉडल में भी कंपनी ने डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसमें कई नए फीचर्स जोड़ दिए हैं.

बजाज ने 2024 पल्सर 150 में कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. साथ ही कुछ नए फीचर्स को भी बाइक में जोड़ा है. बाइक अपने बेसिक डिजाइन में ही पेश की गई है, लेकिन अब इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स मिलते हैं. इस बाइक के हेडलैम्प काउल और फ्यूल टैंक से लेकर टेल सेक्शन तक में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. इस बाइक के बॉडी पैनल्स में भी कोई बदलाव नहीं है. बाइक के फ्यूल टैंक पर अब नया 150 का ग्राफिक दिया गया है जिससे यह अब और आकर्षक लग रही है.

ये हैं नए फीचर्स
बजाज ऑटो ने पल्सर 150 को नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि पल्सर N150 (Pulsar N150) और पल्सर N160 (Pulsar N160) के जैसा है. इसके नए क्लस्टर में स्पीड इंडिकेटर, आरपीएम इंडिकेटर, टाइम और मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी जानकारियां भी मिलेंगी.

इस बाइक के लेफ्ट साइड में नया स्विच गियर भी दिया गया है. साथ ही बाइक पर ही अब राइडर कॉल्स को उठा भी सकता है और काट भी सकता है. इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी जोड़ा गया है. इससे अपने मोबाइल फोन को बाइक के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. बाइक में यूएसबी चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है.

बजार पल्सर 150 का इंजन
पल्सर 150 में 149.5 cc का इंजन दिया गया है, जिससे 8,500 rpm पर 13.8 bhp की पावर मिलती है और 6,500 rpm पर 13.25 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस बाइक में 5-स्पीड यूनिट का गियर बॉक्स भी दिया गया है. बजाज ने अपनी बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए हैं.

2024 बजाज पल्सर 150 की कीमत
बजाज पल्सर 150 में एक टेलीस्कोपिक फॉर्क और ट्विन शॉक एब्जॉरबर्स भी दिया गया है, जिसे कंपनी डबल क्रेडल फ्रेम के साथ इस्तेमाल कर रही है. बजाज पल्सर 150 के अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 1.13 लाख रुपये से शुरू है.

Tags: Auto News, Bike news



Source link

x