Pune Porsche Car Accident Father Of The Minor Has Been Arrested By The Pune Police – पुणे पोर्शे कार हादसा : नाबालिग आरोपी का पिता गिरफ्तार, एक्सीडेंट में 2 की हुई थी मौत



dfr9d porsche crash Pune Porsche Car Accident Father Of The Minor Has Been Arrested By The Pune Police - पुणे पोर्शे कार हादसा : नाबालिग आरोपी का पिता गिरफ्तार, एक्सीडेंट में 2 की हुई थी मौत

पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्शे कार हादसे (Pune Porsche Accident CCTV) मामले में नाबालिग आरोपी के पिता को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार लग्जरी कार पोर्शे ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी. कार चला रहे 17 वर्षीय आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसे हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद उसे किशोर अदालत में पेश किया गया था. जहां अदालत ने कुछ शर्तों के साथ युवक को जमानत दे दी थी.

इन शर्तों पर मिली थी जमानत

  1. आरोपी को ‘सड़क दुर्घटनाओं के प्रभाव और उनके समाधान’ पर 300 शब्दों का निबंध लिखने का आदेश दिया गया. 
  2. 15 दिनों तक यातायात पुलिस के साथ आरोपी को काम करना होगा. 
  3. नशा मुक्ति केंद्र जाकर शराब के नशे को छोड़ने के लिए भी आरोपी को कहा गया है. 
  4. ट्रैफिक नियमों की जानकारी लेकर उसे फिर से जुवेनाइल कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश भी दिया गया है. 

200 किलोमीटर की स्पीड में थी कार

यह भी पढ़ें

पुणे में काम करने वाले मध्य प्रदेश के अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा शनिवार रात दोस्त से मिलने के बाद घर जा रहे थे. तभी पोर्शे कार की चपेट में आकर इनकी मौत हो गई. ये दोनों पेशे से इंजीनियर थे. चश्मदीदों के अनुसार आरोपी  200 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति में गाड़ी चला रहा था और उस पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, अश्विनी हवा में लगभग 20 फीट ऊपर उछाल और जोर से जमीन पर गिरा. बाइक को टक्कर लगने के बाद अनीश उछलकर एक खड़ी कार पर गिर गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

टक्कर के बाद नाबालिग ने भागने की कोशिश की थी

कार द्वारा बाइक को टक्कर मारने के बाद चालक भाग रहा था, लेकिन एयरबैग खुल गए. वह सड़क नहीं देख सका और कार खड़ी कर दी. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. कार में ड्राइवर के अलावा दो लोग सवार थे. उनमें से एक भाग निकला.  भीड़ ने अन्य दो की पिटाई की.

शराब के नशे में था आरोपी

नाबालिग अपने दोस्तों के साथ एक पब से लौट रहा था, जहां वे 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने का जश्न मनाने के लिए पार्टी कर रहे थे. ये सभी नशे में थे. पुणे शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने एक बयान में कहा था, ‘‘इस दुर्घटना के मामले में आरोपी के पिता और किशोर/अभियुक्त को शराब परोसने वाले बार के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 और 77 के तहत कार्रवाई की जा रही है.” वहीं अब आरोपी के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

क्या कहता है कानून

किशोर न्याय अधिनियम की धारा-75 के अनुसार, बच्चे पर वास्तविक नियंत्रण या प्रभार रखने वाले व्यक्ति को दंडित किया जा सकता है यदि वह जानबूझकर बच्चे पर हमला करता है, उसे छोड़ देता है या उसकी उपेक्षा करता है और उसके साथ दुर्व्यवहार करता है, जिससे मानसिक या शारीरिक बीमारी होती है. धारा-77 किसी बच्चे को शराब या मादक पदार्थ देने से संबंधित है.

ये भी पढ़ें-  पब में जश्न के बाद 200 km की स्पीड से पोर्शे भगा रहा था नाबालिग, 2 लोगों को ऐसे मारी टक्कर, देखें हादसे का वीडियो

Video : हPM Narendra Modi Exclusive Interview: विकसित भारत के लिए PM Modi ने रखे हैं कौन से 4 आधार?





Source link

x