Punjab: BSF Seizes Chinese Drone Near India-Pak Border – पंजाब: BSF ने भारत-पाक सीमा के पास चाइनीज ड्रोन जब्त किया
चंडीगढ़:
बीएसएफ ने पंजाब के अमृतसर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास 500 ग्राम हेरोइन के पैकेट के साथ एक चाइनीज ड्रोन जब्त किया. बीएसएफ ने शनिवार को बताया, “गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया.” बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने कहा कि शुक्रवार शाम करीब 4.45 बजे जवानों ने 500 ग्राम के संदिग्ध हेरोइन के एक पैकेट के साथ एक ड्रोन को बरामद किया. पैकेट को पीले चिपकने वाले टेप में लपेटा गया था और ड्रोन से एक छोटी टॉर्च भी जुड़ी मिली.
यह भी पढ़ें
यह बरामदगी चंडीगढ़ से करीब 300 किलोमीटर दूर नेस्था गांव से सटे खेतों में हुई. बरामद ड्रोन चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक है. बीएसएफ ने कहा, “विश्वसनीय इनपुट और बीएसएफ सैनिकों की कार्रवाई ने एक बार फिर सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध प्रयास को विफल कर दिया.”
ये भी पढ़ें- जेवर एयरपोर्ट पर सब ‘ऑल इज वेल’, एयरक्राफ्ट से की गई टेक्निकल व्यवस्था की जांच
Video : ओडिशा की महानदी में बड़ा हादसा, 50 लोगों को लेकर जा रही नाव पलटी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)