Punjab Police Arrested A Big Dealer Of Illegal Weapons Coming From Pakistan By Drone


पाकिस्तान से ड्रोन से आ रहे अवैध हथियारों के एक बडे सौदागर को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली:

पंजाब पुलिस ने अवैध हथियारों के एक बडे सौदागर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी कई साल से पाकिस्तान में बैठे भारत के दुश्मनों के साथ मिलकर  अवैध हथियारों औऱ ड्रग्स तस्करी की डीलिंग करता था. पाकिस्तान में शाह चाचा, कालू चेयरमैन हाजी इन नाम के लोगों बात कर रहा था.  पंजाब के अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट की तरफ से यह करवाई की गई. पुलिस ने आरोपी को चंडीगढ़ के एक होटल से गिरफ्तार किया. 

यह भी पढ़ें

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम राजिंद्र कुमार है. उसने अमन की मौत के बाद इस काम को शुरू किया था. पंजाब के बड़े गैंगस्टर जयपाल का साथी अमन अटारी का रहने वाला था अमन भी पहले पाकिस्तान लगातर ड्रग्स तस्करों हथियार तस्करों से बात करता था.उसके खिलाफ अमृतसर में स्टेट ऑपरेशन सेल ने 6 जून 2022 को ड्रग्स तस्करी के आरोप में एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया था.उसकी निशानदेही पर तस्कर इंद्रजीत सिंह को भी अमृतसर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ हुई थी. 

पुलिस ने पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ के बाद 3 पिस्टल बरामद की है. ये तीन पिस्टल अमृतसर में तरणतारण के रहने वाले राजन सिंह से बरामद हुईं,उसे भी पकड़ लिया गया है. जांच में पता चला की अमृतसर के रहने वाले गुलविंदर सिंह ने 2022 में राजिंद्र कुमार का संपर्क वॉट्स एप के जरिए पाकिस्तान के ड्रग्स तस्कर तारूफ से करवाया था. इसके बाद गुलविंदर और राजिंद्र ने पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियारों की 4 खेपें मंगवाई.

ये खेपे ड्रोन से अमृतसर देहात इलाके में आई थी. इन खेपों में 5 पिस्टल और 5 पैकेट हेरोइन के आए थे. इनमे से 2 पिस्टल और 5 पैकेट इन लोगों ने अलग अलग पार्टीज को सप्लाई कर दिए थे. दोनों अपराधियों पर कई केस पहले से कई केस दर्ज हैं. ये तीनो लंबे वक्त से पाकिस्तान बात कर रहे है और ड्रोन से आने वाले हथियार और ड्र्ग्स की खेप को देश के कई राज्यों जैसे पँजाब चंडीगढ़ यूपी उत्तराखंड दिल्ली तक सप्लाई करते थे.

ये भी पढ़ें-:



Source link

x