Punjab: Police Arrested Amritpal Singhs Mother – पंजाब: पुलिस ने अमृतपाल सिंह की मां को किया गिरफ्तार


पंजाब: पुलिस ने अमृतपाल सिंह की मां को किया गिरफ्तार

डीसीपी ने कहा कि अमृतपाल सिंह की मां को एहतियातन के तौर पर हिरासत में लिया गया है.

अमृतसर:

‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह को असम की जेल से पंजाब की जेल में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर प्रस्तावित मार्च से एक दिन पहले रविवार को उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया. सिंह को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया था. सिंह और उसके नौ साथी इस समय असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. पुलिस उपायुक्त आलम विजय सिंह ने रविवार को बताया कि अमृतपाल की मां बलविंदर कौर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

यह भी पढ़ें

डीसीपी ने कहा कि उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया गया है. अधिकारी ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी.

जेल में अमृतपाल सिंह की सेल में मिले थे गैजेट

जेल में अलगाववादी समूह ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े कैदियों से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए गए थे. बता दें पंजाब पुलिस ने कई हफ्तों की तलाश के बाद 23 अप्रैल, 2023 को अमृतपाल सिंह को राज्य के मोगा जिले से गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसको डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल लाया गया था. अलगाववादी अमृतपाल पर कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम यानी एनएसए के तहत आरोप लगाए गए हैं. उसके नौ सहयोगियों पर भी एनएसए के तहत आरोप लगाए गए हैं. असम की डिब्रूगढ़ जेल 1859-60 में बनी थी. यह पूर्वोत्तर की सबसे पुरानी और सबसे उच्च सुरक्षा वाली जेलों में से एक है.

ये भी पढ़ें- राघवेंद्र के खिलाफ लोकसभा चुनाव न लड़ें ईश्वरप्पा : कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष

VIDEO- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x