Pushpa 2 की Success क्यों ला रही Allu Arjun के लिए परेशानियां?



<p>Pushpa 2 के superstar actor Allu Arjun एक बार फिर से बड़ी problem में फंसते नजर आ रहे हैं. अपनी फिल्म Pushpa 2 के promotion के दौरान Sandhya theatre में हुए हादसे में घायल हुए बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.Doctors का कहना है कि बच्चे को ऑक्सीजन न मिलने के कारण अब उसका brain प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है और अब उसको ventilator पर रखा गया है. यदि यहां से बच्चे की health में कोई सुधार नहीं हुआ, तो यह Allu Arjun के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. जिसके कारण Allu Arjun के खिलाफ दोबारा कानूनी कार्रवाई हो सकती है और उन्हें दोबारा jail जाना पड़ सकता है.</p>



Source link

x