Pushpa 2 Box Office Collection Day 13 Allu Arjun Rashmika Mandanna Film Thirteenth Day Second Tuesday Collection net in India
Pushpa 2 Box Office Collection Day 13: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचाए हुए हैं. ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और इसकी कमाई की रफ्तार जरा भी कम होती नजर नहीं आ रही है. हर दिन धुआंधार नोट छाप रही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए बेंचमार्क भी सेट करती जा रही है. ये फिल्म अपना बजट को पांचवें दिन ही वसूल कर चुकी थी और अब ये मोटा मुनाफा कमा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितनी कमाई की है?
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 13वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘पुष्पा 2: द रूल’ देश और पूरी दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी रूल कर रही है. भारत में तो इस फिल्म की दीवानगी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है इसी के साथ ये फिल्म टिकट खिड़की पर जबरदस्त कमाई करने में जुटी हुई है. इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर दमदार कमाई की थी हालांकि दूसरे सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई. वैसे वर्किंग डेज में फिल्म के कलेक्शन का घटना आम बात है.
इन सबके बीच ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने घरेलू बाजार में रिलीज के पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ का कारोबार किया था. इसके बाद फिल्म ने दूसरे फ्राइडे 36.4 करोड़, दूसरे शनिवार 63.3 करोड़. दूसरे रविवार 76.6 करोड़ और दूसरे सोमवार 26.95 करोड़ की कमाई की.वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे मंगलवार यानी 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने घरेलू बाजार में रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को सभी भाषाओं को मिलाकर 24.25 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 953.3 करोड़ रुपये हो गई है.
- इसमें ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 13 दिनों में तेलुगु में 290.9 करोड़, हिंदी में 591.1 करोड, तमिल में 50.65 करोड़, कन्नड़ में 6.87 करोड़ और मलयालम में 13.78 करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘पुष्पा 2’ हिंदी भाषा मे 13वें दिन बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा 2: द रूल’ एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल ये फिल्म 13वें दिन हिंदी भाषा में 18.5 करोड़ की कमाई के साथ सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. इसी के साथ इस फिल्म ने इन कई बड़ी मूवीज की छुट्टी कर दी है.
- पुष्पा 2 ने 13वें दिन हिंदी भाषा में की 18.5 करोड़ की कमाई
- बाहुबली 2 का 13वें दिन का कलेक्शन 17.25 करोड़ रुपये था
- जवान का 13वें दिन का कलेक्शन 12.9 करोड़ था.
- स्त्री 2 की 13वें दिन की कमाई 11.75 करोड़ थी.
- गदर 2 ने 13वें दिन 10 करोड़ कमाए थे.
- एनिमल ने 13वें दिन 9.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने से कितनी दूर है पुष्पा 2?
अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसने टॉप 3 में एंट्री करने के लिए कल्कि 2898 ई., स्त्री 2, एनिमल, पठान और गदर 2 सहित कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.असली लड़ाई अब बाहुबली 2 के खिलाफ है, जो 1031 करोड़ (सभी भाषाओं में) की कमाई के साथ देश की नंबर 1 फिल्म की पोजिशन पर बनी हुई है. भारतीय सिनेमा में इतिहास रचने के लिए पुष्पा 2 को अब लगभग 78 करोड़ की जरूरत है. फिल्म तीसरे वीकेंड तक ये कमाल भी कर दिखाएगी
ये हैं देश की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पैन इंडिया फिल्में
- बाहुबली 2: 1031 करोड़
- पुष्पा 2: 953.3 करोड़ (13 दिन)
- केजीएफ चैप्टर 2: 856 करोड़
- आरआरआर: 772 करोड़
- कल्कि 2898 ई-653.21 करोड़
ये भी पढ़ें:-हनीमून पर मालदीव पहुंचीं आलिया कश्यप ने बिकिनी में ढाया कहर, पति शेन का हाथ थाम बीच पर की वॉक, देखें तस्वीरें