pushpa 2 box office collection day 14 allu arjun rashmika mandanna movie india net collection and baahubali box office records

[ad_1]

Pushpa 2 Box Office Collecion Day 14: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने सिर्फ इतने ही दिनों में फिल्म ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.

5 दिसंबर को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई पुष्पा 2 ने रिलीज के 11वें दिन में केजीएफ 2 के लाइफटाइम कलेक्शन (859.7 करोड़) को भी पीछे कर दिया और इंडिया का हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पुष्पा 2 ने रिलीज से एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर को 10.65 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद पहले दिन से आज तक हर दिन फिल्म ने कितना कमाया, उसे आप नीचे टेबल में देख सकते हैं. बता दें कि ये आंकड़े सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक हैं और शाम 6:15 बजे तक के हैं. फिल्म के टोटल कलेक्शन और आज के कलेक्शन से जुड़े आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.



















दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ में)
पहला दिन 164.25
दूसरा दिन 93.8
तीसरा दिन 119.25
चौथा दिन 141.05
पांचवां दिन 64.45
छठवां दिन 51.55
सातवां दिन 43.35
आठवां दिन 37.45
नौवां दिन 36.4
दसवां दिन 63.3
ग्यारहवां दिन 76.6
बारहवां दिन 26.95
तेरहवां दिन 23.35
चौदहवां दिन 11.47
टोटल 963.87

बाहुबली 2 के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड से कितनी पीछे पुष्पा 2?

पुष्पा 2 अब अपने वीकडेज पर आ चुकी है. इसकी वजह से भले ही फिल्म की हर रोज की कमाई में कमी आई है, लेकिन फिर भी फिल्म हर दिन 20 करोड़ से ज्यादा कमाई कर रही है. पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स भले ही ब्रेक कर दिए हैं, लेकिन अभी भी फिल्म के सामने एक पहाड़ जैसा रिकॉर्ड है जिसे साल 2017 में आई एसएस राजमौली की फिल्म बाहुबली ने बनाया था.

सैक्निल्क के मुताबिक, प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने इंडिया में 1030.42 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. पुष्पा 2 की बॉक्स ऑफिस पर अब भी जो स्पीड चल रही है, उसे देखकर लग रहा है कि ये रिकॉर्ड भी बहुत जल्द टूट सकता है.

बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड तोड़ चुकी है फिल्म

भले ओवरऑल इनकम के मामले में पुष्पा 2 अब भी बाहुबली 2 से पीछे हो, लेकिन हिंदी में कलेक्शन के मामले में फिल्म ने प्रभास की फिल्म का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. बाहुबली 2 ने 510.99 करोड़ रुपये की हिंदी में कमाई की थी, जबकि पुष्पा 2 अब तक हिंदी में 591.1 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

पुष्पा 2 ने हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई वाले शाहरुख खान की फिल्म जवान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. जवान ने 582.31 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जो अब पुष्पा 2 से पीछे हो चुकी है.

पुष्पा 2 के बारे में

साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा द राइज का अगला पार्ट है पुष्पा 2. इन दोनों ही फिल्मों को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और दोनों ही फिल्मों में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी चंदन की लकड़ी के तस्करी करने वाले किरदार के एरिया के सबसे ताकतवर माफिया बनने की है.

और पढ़ें: Year Ender 2024: सबसे ज्यादा कमाई वाली 2024 की 5 हॉलीवुड फिल्में, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानेंगे तो ‘पुष्पा 2’ कमजोर लगेगी

[ad_2]

Source link

x