pushpa 2 box office collection day 18 allu arjun movie breaks baahubali 2 lifetime collection and becomes highest indian grossing movie of all time


Pushpa 2 Box Office Collection Day 18: आज से ठीक 18 दिन पहले जब अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा 2’ को रिलीज किया गया था, तब किसी को ये नहीं पता था कि ये फिल्म वो कर देगी जो आज तक किसी भी भारतीय भाषा की फिल्म नहीं कर पाई. 5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 ने आज यानी 22 दिसंबर को ऐतिहासिक बना दिया है.

डायरेक्टर सुकुमार के डायरेक्शन में बनी साल 2021 की पुष्पा द राइज के सेकेंड पार्ट पुष्पा 2 द रूल ने आज 18वें दिन देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब तक कितनी कमाई कर ली है.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पुष्पा 2 ने 4 दिसंबर को प्रीमियर से 10.65 करोड़ कमाने के बाद हर दिन कितनी कमाई की है, इस बारे में हर दिन का डेटा सैक्निल्क पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, नीचे टेबल में दिखाया गया है. बता दें कि ये आंकड़े 3:25 बजे तक के हैं और फिलहाल फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.























दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 164.25
दूसरा दिन 93.8
तीसरा दिन 119.25
चौथा दिन 141.05
पांचवां दिन 64.45
छठवां दिन 51.55
सातवां दिन 43.35
आठवां दिन 37.45
नौवां दिन 36.4
दसवां दिन 63.3
ग्यारहवां दिन 76.6
बारहवां दिन 26.95
तेरहवां दिन 23.35
चौदहवां दिन 20.55
पंद्रहवां दिन 17.65
सोलहवां दिन 14.3
सत्रहवां दिन 25
अठारवां दिन 14.3
टोटल 1043.95

पुष्पा 2 ने तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, बन गई सबसे ज्यादा कमाई वाली इंडियन फिल्म

पुष्पा 2 ने 17वें दिन तक 1029.9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में प्रभास की बाहुबली 2 1030.42 करोड़ कमाकर पहले नंबर पर थी. पुष्पा 2 को अब सिर्फ 52 लाख कमाकर इससे आगे निकलना था और फिल्म आज वो कर चुकी है. 

ऐसा करते ही फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 वाली जगह कब्जा कर ली है. फिल्म की कमाई अब भी रेस जैसी सिचुएशन में है, जिसे देखकर लग रहा है कि अब वो दिन दूर नहीं जब पुष्पा 2 1100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लेगी.

बता दें कि इंडिया में पहली फिल्म 1913 में रिलीज हुई थी. उसके बाद से अब तक कोई भी फिल्म इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई जिसे पुष्पा 2 ने बनाया है.

पुष्पा 3 का है फैंस को इंतजार

पुष्पा 2 के आखिर में पुष्पा 3 से रिलेटेड हिंट दे दी गई थी. यानी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आने वाले सालों में आएंगे. हालांकि, अभी तक पुष्पा 3 की रिलीज डेट से जुड़ी कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं हुई है.

और पढ़ें: ‘गदर 3’ से जुड़ा बड़ा अपडेट, जल्द आने वाली है सनी देओल की फिल्म, उत्कर्ष शर्मा ने किया खुलासा



Source link

x