Pushpa 2 Box Office Collection Day 19 Allu Arjun Rashmika Mandanna Film Nineteenth Day Third Monday Collection Net in India
Pushpa 2 Box Office Collection Day 19: ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने कमाल कर दिखाया है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही ऐसी रफ्तार पकड़ी की हर दिन बुलेट ट्रेन की स्पीड़ से कलेक्शन करती चली गई. इस एक्शन थ्रिलर ने तीसरे वीकेंड पर तो इतिहास ही रच दिया और इसने इतने नोट बटोरे कि ये फिल्म देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 19वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 19वें दिन कितनी की कमाई?
साल 2021 में आई पुष्पा का सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. ये फिल्म पिछले 18 दिनों से टिकट खिड़की पर राज कर रही है और धुआंधांर नोट छापते हुए नए बेंच मार्क सेट कर रही है. फिलहाल साउथ से लेकर बॉलीवुड तक बस एक ही फिल्म का डंका बज रहा है और वो है ‘पुष्पा 2: द रूल’. इसने सभी फिल्मों की छुट्टी कर दी है और ये देश की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. इस एक्शन थ्रिलर ने जो रिकॉर्ड बनाए हैं उन्हें तोड़ना अब आने वाली फिल्मों के लिए बहुत मुश्किल होगा.
इन सबके बीच ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 264.8 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 16वें दिन फिल्म ने 14.3 करोड़ की कमाई की थी. 17वें दिन इसने 24.75 करोड़ का कलेक्शन किया था और 18वें दिन फिल्म ने 32.95 करोड़ की कमाई की. अब फिल्म की रिलीज के 19वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 19वें दिन 12.25 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ फिल्म के 19 दिनों की कुल कमाई अब 1074.85 करोड़ रुपये हो गई है.
- इसमें फिल्म ने तेलुगु में 309.7 करोड़ रुपये, हिंदी में 689.4 करोड़ रुपये, तमिल में 54.03 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 7.4 करोड़ रुपये और मलयालम में 14.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ 11 सौ करोड़ से कितनी रह गई रूल
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 18वें दिन इतिहास रच दिया था. फिल्म ने वो कर दिखाया है जो आज तक कोई हिंदी फिल्म नहीं कर पाई. दरअसल इस मूवी ने बाहुबली 2 के 1030.42 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. फिल्म की कमाई में तीसरे मंडे गिरावट तो आई लेकिन इसने फिर भी अच्छा कलेक्शन किया और अब ये 11 सौ करोड़ से इंच भर दूर रह गई है. तीसरे हफ्ते में फिल्म ये आंकड़ा भी पार कर लेगी.
और पढ़ें: साउथ से क्यों पिछड़ता जा रहा बॉलीवुड, ये रहीं कुछ बड़ी वजहें, ‘वनवास’ एक्टर ने किए कई खुलासे