Pushpa 2 Box Office Collection Day 21 Worldwide Allu Arjun Rashmika Mandanna Film twenty One Third Wednesday Global Collection

[ad_1]

Pushpa 2 Box Office Collection Day 21 Worldwide:  अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ का क्रेज रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म देश ही नहीं विदेशी बॉक्स ऑफिस पर खूब कहर ढा रही है और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. वहीं वर्ल्डवाइड भी अब ये एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की ओर बढ़ रही है, इसी के साथ चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 21वें दिन दुनियाभर में कितनी कमाई की है?

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 21वें दिन दुनियाभर में कितनी की कमाई?
‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर पिछले तीन हफ्तों से जमी हुई बैठी है. यहां तक की लेटेस्ट रिलीज वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ भी इसके सिंहासन को हिलाने में फेल साबित हुई है. बता दे कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ को रिलीज के 21वें दिन दुनियाभर में क्रिसमस की छुट्टी का फायदा मिला है और इसकी कमाई में एक बार फिर तेजी देखी गई. साउथ के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म से 21वें दिन की वर्ल्डवाइड कमाई के शुरुआती आंकड़े शेयर किए हैं. एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 21वें दिन दुनियाभर में 25.63 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का वर्ल्डवाइड 21 दिनों का कुल कलेक्शन 16.50 करोड़ रुपये हो गया है.

यहां जानें ‘पुष्पा 2: द रूल’ की वर्ल्डवाइड कमाई के डे वाइज आंकड़े


























दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 282.91 
दूसरा दिन 134.63
तीसरा दिन 159.27
चौथा दिन 204.52
पांचवां दिन 101.35 
छठवां दिन 80.74
सातवां दिन 69.03
आठवां दिन 54.09
नौवां दिन 49.31
दसवां दिन 82.56
ग्यारहवां दिन 104.24
बारहवां दिन 45.01
तेरहवां दिन 42.63
चौदहवां दिन 39.75
पंद्रहवां दिन 28.93
सोलहवां दिन 23.07
सत्रहवां दिन 38.29
अठाहरवां दिन 46.71
उन्नीसवां दिन 20.35
बीसवां दिन 17.92
इक्कीसवां दिन 25.63
टोटल 1650.94

‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़न से कितनी दूर है ‘पुष्पा 2’
‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर में 1600 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. अब ये आमिर खान की 2018 की रिलीज ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ने के काफी नजदीक पहुंच चुकी है. बता दें कि ‘दंगल’ ने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करन का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है. ‘दंगल’ ने दुनियाभर में 2000 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं ‘पुष्पा 2’ जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि ये एक्शन थ्रिलर ‘दंगल’ को जल्द ही मात देने वाली है.

घरेलू बाजार मे 21वें दिन पुष्पा 2 कितना किया कलेक्शन
बता दें कि अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार, पुष्पा 2: द रूल 25 दिसंबर को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये की नेट कमाई की।.21 दिनों में, पुष्पा 2 ने भारत में 1109.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक तीन हफ्ते पूरे कर लिए हैं और अभी भी ये डबल डिजिट में कमाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:-Christmas 2024: क्रिसमस पर वरुण धवन ने फैंस को दिया तोहफा, शेयर की बेटी लारा की पहली तस्वीर, फैंस बोले- ‘कितनी क्यूट है ये’

 

 

 

[ad_2]

Source link

x