Pushpa 2 Box Office Collection Day 23 Allu Arjun Rashmika Mandanna Film Twenty Three Day Fourth Friday Collection net in India
Pushpa 2 Box Office Collection Day 23: ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में भी करोड़ों कमा रही है और अपने कलेक्शन को हर दिन बढ़ाती जा रही है. हालांकि फिल्म के कारोबार में अब गिरावट भी दर्ज की जा रही है. बावजूद इसके ये फिल्म नई रिलीज फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन कर रही है और टिकट खिड़की पर टॉप पोजिशन बरकरार रखे हुए है. चलिए यहां जानते हैं इस एक्शन थ्रिलर ने रिलीज के 23वें दिन कितना क्लेक्शन किया है?
‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 23वें दिन कितनी की कमाई?
‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा काट रही है. इस फिल्म ने अब तक कितने ही रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की सभी फिल्मों को मात दे दी है. ये फिल्म देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. लेकिन अब भी इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां तक कि 23 दिन पुरानी ये फिल्म वरुण धवन की लेटेस्ट रिलीज बेबी जॉन से ज्यादा कलेक्शन कर रही है. फिलहाल ‘पुष्पा 2’ को टक्कर देने वाला कोई नहीं है और इसी के साथ ये एक्शन थ्रिलर हर दिन नई उपलब्धि अपने नाम कर रही है.
इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 264.8 करोड़ रुपये रहा. वहीं तीसरे हफ्ते में ‘पुष्पा 2’ ने 129.5 करोड़ की कमाई की है. वहीं अब ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के 23वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनलिक की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 23वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ की 23 दिनों की कमाई अब 1128.85 करोड़ रुपये हो गई है.
- इसमें फिल्म ने 23 दिनों में तेलुगु में 320.13 करोड़ रुपये, हिंदी में 731.15 करोड़ रुपये, तमिल में 55.95 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 7.53 करोड़ रुपये और मलयालम में 14.09 करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘पुष्पा 2’ चौथे वीकेंड पर फिर कर सकती है कमाल
‘पुष्पा 2’ की कमाई में चौथे शुक्रवार बेशक गिरावट दर्ज की गई है लेकिन ये फिल्म चौथे वीकेंड पर एक बार फिर धमाल मचा सकती है और अपने कलेक्शन में इजाफा कर सकती है. उम्मीद है कि ‘पुष्पा 2’ चौथे वीकेंड पर कमाल करते हुए 12सौ करोड़ क्लब की शुरुआत कर दे. हालांकि देखने वाली बात होगी कि ‘पुष्पा 2’ अब चौथे वीकेंड पर कैसा परफॉर्म करती है.
ये भी पढ़ें: KRK को जब पीटना चाहते थे कपिल शर्मा, घर के तोड़ आए थे गिलास, मीका सिंह ने किया खुलासा