Pushpa 2 Box Office Collection Day 25 Allu Arjun Rashmika Mandanna film Twenty fifth Fourth Sunday Collection net in India
Pushpa 2 Box Office Collection Day 25: सुकुमार निर्देशित अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ को रिलीज हुए अब एक महीना पूरा होने के करीब है. इस फिल्म की रफ्तार अब भी बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने चौथे वीकेंड पर भी खूब कमाई की है और इसी के साथ इसने चौथे संडे एक और बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 25वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 25वें दिन कितनी की कमाई?
‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. इस फिल्म ने इतिहास रचते गुए सभी बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है और देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी हैं. इतना ही नहीं इतना छप्परफाड़ कलेक्शन कर लिया है कि अब इसके रिकॉर्ड को तोड़ना आने वाली फिल्मों के लिए नाको चने चबाना जैसा होगा. दिलचस्प बात ये है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ चौथे वीकेंड पर भी फायर नहीं वाइल्ड फायर साबित हुई है. यहां तक कि 25 दिन पुरानी इस फिल्म ने 6 दिन पहले रिलीज हुई वरुण धवन की बेबी जॉन को बुरी तरह धो दिया है और चौथे संडे को भी जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है.
वहीं ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड की कमाई की थी. वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 264.8 करोड़ और तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 129.5 करोड़ की कमाई की. वहीं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 23वें दिन 8.75 करोड़ और 24वें दिन 12.5 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ अब फिल्म की रिलीज के 25वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 25वें दिन 28 फीसदी की तेजी के साथ 16 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ की 25 दिनों की कुल कमाई अब 1157 करोड़ रुपये हो गई है.
- इसमें फिल्म ने 25 दिनों में तेलुगु में 324.99 करोड़, हिंदी में 753.9 करोड़, तमिल में 56.75 करोड़, कन्नड़ में 7.6करोड़ और मलयालम में 14.11 करोड़ का कारोबार किया है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ 12 सौ करोड़ से रह गई कितनी दूर?
‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म की कमाई में चौथे वीकेंड भी तेजी देखी गई और जबरदस्त कलेक्शन के साथ ये 11 सौ 50 करोड़ के पार हो गई है. अब ये 1200 करोड़ का आंकड़ा छूने की और बढ़ रही है. फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि चौथे हफ्ते में फिल्म से मील का पत्थर भी पार कर लेगी और ऐसा करने वाली पहली फिल्म बन जाएगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर हैं देखने वाली बात होगी कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ चौथे हफ्ते में कैसा परफॉर्म करती है.
ये भी पढ़ें:-कैमरे के सामने इन हसीनाओं ने नहीं की शर्म, सीन की जरूरत थी तो उतार दिए कपड़े! देखें तस्वीरें