Pushpa 2 Box Office Collection Day 46 Allu Arjun Film Forty Sixth day Seventh Sunday Collection net in India
Pushpa 2 Box Office Collection Day 46: अल्लू अर्जुन स्टारर टॉलीवुड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ दिसंबर में सिनेमाघरों मे रिलीज हुई थी. तब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तो ये काफी पहले ही बन चुकी थी और रिलीज के सातवें हफ्ते में एंट्री करने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर इसकी दमदार परफॉर्मेंस जारी है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 46वें दिन यानी सातवें रविवार को कितना कलेक्शन किया है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 46वें दिन कितनी की कमाई?
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के डेढ महीने बाद भी सिनेमाघरों में बवाल मचाया हुआ है. गेम चेंजर, इमरजेंसी और आजाद जैसी नई फिल्मों की भीड़ के बीच भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर जोरदार परफ़ॉर्म कर रही है. रिलीज के सातवें वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई में एक बार फिर तेजी देखी गई और इसने करोड़ों में कारोबार किया
- फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ की कमाई की थी.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 264.8 करोड़ रुपये रहा.
- तीसरे हफ्ते में ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 129.5 करोड़ की कमाई की.
- चौथे हफ्ते में ‘पुष्पा 2: द रूल’ का कारोबार 69.65 करोड़ रुपये रहा.
- पांचवें हफ्ते में फिल्म ने 25.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
- छठे हफ्ते में ‘पुष्पा 2: द रूल’ का कारोबार 9.7 करोड़ रुपये रहा.
- वहीं 44वें दिन फिल्म ने 95 लाख और 45वें दिन 1.1 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वहीं अब ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज के 46वें दिन यानी सातवें संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के सातवें संडे को 1.18 करोड़ रुपये कमाए.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ की 46 दिनों की कुल कमाई अब 1227.93 करोड़ रुपये हो गई है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ 1250 करोड़ के आंकड़े से कितनी दूर
‘पुष्पा 2: द रूल’ सातवें हफ्ते में एंट्री करने के बाद भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है. फिल्म ने सातवें वीकेंड पर अच्छी कमाई की है. अब इसके 46 दिनों का कुल कलेक्शन 1227 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. अगर ‘पुष्पा 2: द रूल’ इसी रफ्तार से कमाई करती रही तो उम्मीद है कि ये 1250 करोड़ का आंकड़ा भी छू सकती है. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि क्या अल्लू अर्जुन की ये फिल्म इस मील के पत्थर को पार कर पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें:-Emergency Box Office Collection Day 3: ‘इमरजेंसी’ ने संडे को मचाया धमाल, तीन दिन में 10 करोड़ के हुई पार