Pushpa 2 Box Office Collection Day 49 Allu Arjun Film Forty Nineth Day Seventh Wednesday Collection net in India
Pushpa 2 Box Office Collection Day 49: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पिछले साल 5 दिसंबर को थिएट्रिकल रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर आग लगाई हुई है. एक्शन से भरपूर ये ड्रामा फिल्म पूरे भारत में अपने सातवें हफ्ते में भी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब हो रही है. हालांकि अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 49वें दिन कितना कारोबार किया है?
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 49वें दिन कितनी की कमाई
‘पुष्पा 2: द रूल’ वाकई वाइल्ड फायर साबित हुई है. देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तो ये बहुत पहले ही बन चुकी थी. वहीं रिलीज के डेढ़ महीने से ज्यादा होने के बाद भी ये खूब नोट छाप रही है. हालांकि इसके कलेक्शन में अब काफी गिरावट भी देखी जा रही है और ये लाखो में सिमट चुकी है. बावजूद इसके पुष्पा 2: द रूल 1250 करोड़ का आंकड़ा पार करने के भी बेहद नजदीक पहुंच चुकी है. वहीं ‘पुष्पा 2: द रूल’ की अब तक की कमाई की बात करें तो
- अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे हफ्ते में ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 264.8 करोड़ रुपये कमाए.
- तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 129.5 करोड़ रुपये रही.
- चौथे हफ्ते में ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 69.65 करोड़ का कारोबार किया.
- पांचवें हफ्ते में ‘पुष्पा 2: द रूल’ का कलेक्शन 25.25 करोड़ रुपये रहा.
- छठे हफ्ते में फिल्म ने 9.7 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वहीं 44वें दिन फिल्म ने 95 लाख, 45वें दिन 1.1करोड़, 46वें दिन 1.5 करोड़, 47वें दिन 65 लाख और 48वें दिन भी 65 लाख रुपये की कमाई की.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के 49वे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 49वें दिन 50 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ की 49 दिनों की कमाई अब 1230.05 करोड़ रुपये हो गई है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ का राज खत्म करेगी ‘स्काई फोर्स’
‘पुष्पा 2: द रूल’ को बॉक्स ऑफिस पर राज करते हुए डेढ़ महीने से ज्यादा हो चुका है. इस बीच कई फिल्में आई और चली गईं लेकिन कोई ‘पुष्पा 2: द रूल’ का सिंहासन नहीं हिला पाई, इस फिल्म की कमाई में अब बेशक गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन 49वें दिन इसने 1230 करोड़ का आंकड़ा पार कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ऐसा करने वाली ये पहली फिल्म है. हालांकि अब सिनेमाघरों में स्काई फोर्स रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म का काफी बज है जिसे देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का पैकअप करवा देगी. देखने वाली बात होगी कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ ‘स्काई फोर्स’ के आगे टिक पाती है या नहीं.