Pushpa 2 Box Office Collection Day 7 Allu Arjun Rashmika Mandanna Film Seventh Day Wednesday Collection net in India
Pushpa 2 Box Office Collection Day 7: सुकुमार निर्देशित ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी दबदबा बना लिया था और ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इसके बाद फिल्म का शुरुआती वीकेंड भी शानदार रहा. वहीं वीकडेज में ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई में गिरावट जरूर देखी गई लेकिन फिर भी इसने हर दिन छप्परफाड़ कमाई की है. साथ ही साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की तमाम बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी मिट्टी में मिला दिए. चलिए यहां जानते हैं अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिलम ने रिलीज के 7वें दिन यानी पहले बुधवार को कितने नोट छापे हैं?
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 7वें दिन कितनी की कमाई?
‘पुष्पा 2: द रूल’ को सिनेमाघरों में धमाल मचाते हुए एक हफ्ता हो गया है. इस एक्शन थ्रिलर ने दर्शकों को इतना क्रेजी कर दिया है कि इसे देखने के लिए वीकेंड क्या वीकडेज में भी सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही. इसी के साथ फिल्म ने धड़ाधड़ कमाई की और मेकर्स को मालामाल कर दिया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना शानदार परफॉर्म कर रही है कि ये साल की तो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन ही चुकी है वहीं ये देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनती नजर आ रही है. वैसे ‘पुष्पा 2: द रूल’ जिस सुपरफास्ट स्पीड से कलेक्शन कर रही है उसे देखते हुए तो फिल्म के दूसरे वीकेंड पर फिर से रिकॉर्डतोड़ कारोबार करने की उम्मीद है.
इस बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पेड प्रीव्यू में 10.65 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद पहले दिन फिल्म ने 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवें दिन 64.45 करोड़ और छठे दिन 51.55 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म के सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 7वें दिन 42 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 7 दिनों में 687.00 करोड़ की कमाई कर ली है.
- बता दें कि पुष्पा 2 ने सात दिनो में तेलुगु में 232.75 करोड़, हिंदी में 398 करोड़, तमिल में 39 करोड़, कन्नड़ में 5.05 करोड़ और मलयालम में 12.1 करोड़ की कमाई की है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सातवें दिन भी सभी फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2: द रूल’ सातवें दिन भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने 7वें दिन 42 करोड़ की कमाई की है इसी के साथ इस फिल्म ने वॉर (27.75 करोड़), पीके (27.55 करोड़), गदर 2 (23.28 करोड़), बाहुबली 2 (22.75 करोड़), एनिमल (22.35 करोड़), पठान ( 22 करोड़), जवान (21.3 करोड़) और दंगल (19.89 करोड़ ) सहित कई फिल्मों के सातवें दिन की कमाई के रिकॉर्ड को मात दे दी है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने कल्कि के लाइफटाइम कलेक्शन को दी मात
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सातवें दिन कल्कि 2898 एडी के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दे कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सात दिनों में 687 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने कल्कि 2898 एडी के लाइफटाइम कलेक्शन 646.31 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है . पुष्पा 2 अब आरआरआर के लाइफटाइम कलेक्शन 782.2 करोड़ को पीछे छोड़ने की तैयारी कर रही है. फिलहाल पुष्पा 2 देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है.
ये भी पढ़ें:-Aaliyah Kashyap Wedding Pics: शादी की बंधन में बंधीं आलिया कश्यप, दूल्हे राजा संग किया लिपलॉक, देखें तस्वीरें