pushpa 2 box office collection hindi is lower than jawan pathaan animal and baahubali allu arjun breaks only these films records


Pushpa 2 Box Office Collection Hindi: हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन की 13 दिसंबर को गिरफ्तारी हुई. लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया, लेकिन उसके तुरंत बाद तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी.

ऐसे में पुष्पा 2 द रूल की कमाई में जो फर्क दिखा वो काफी चौंकाने वाला था. दरअसल उनकी फिल्म पुष्पा 2 की कमाई में कोई कमी नहीं आई. फिल्म ने इंडिया में 10 दिनों में 800 करोड़ के ऊपर की कमाई कर ली. हालांकि, इस कमाई में आधे से ज्यादा हिस्सा हिंदी से हुए कलेक्शन का रहा.

यहां नजर डालते हैं पिछले 9 दिनों में पुष्पा 2 के सिर्फ हिंदी कलेक्शन पर. और जानते हैं कि सिर्फ हिंदी भाषा में फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है और सिर्फ हिंदी से कमाई के मामले में किन साउथ और बॉलीवुड फिल्मों को पीछे कर दिया है. साथ ही ये भी जानेंगे कि फिल्म आगे किन हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

Pushpa 2 Box Office Hindi: हिंदी दर्शकों की ताकत के सामने झुके अल्लू अर्जुन, 'पुष्पा 2' अब भी नहीं कम कर पाई शाहरुख खान की बादशाहत

हिंदी भाषा में कमाई के मामले में किया इन फिल्मों को पीछे
पुष्पा 2 ने सिर्फ हिंदी में 452.1 करोड़ रुपये की कमाई की है. ऐसा करते ही फिल्म ने पीके, जेलर, संजू, अवेंजर्स एंड गेम, अवतार द वे ऑफ वॉटर और दंगल जैसी फिल्मों के ओवरऑल इंडिया कलेक्शन को पीछे कर दिया है. इनमें से कोई भी फिल्म 400 करोड़ नहीं टच कर पाई है.

अब फिल्म ने 452.1 करोड़ की कमाई के साथ सालार (152.65  करोड़) , आरआरआर(272.78 करोड़), कल्कि 2898 एडी (293.12 करोड़) और केजीएफ चैप्टर 2 (435.33 करोड़) के टोटल हिंदी कलेक्शन को भी बीट कर दिया है.

Pushpa 2 Box Office Hindi: हिंदी दर्शकों की ताकत के सामने झुके अल्लू अर्जुन, 'पुष्पा 2' अब भी नहीं कम कर पाई शाहरुख खान की बादशाहत

हिंदी भाषा में कमाई के मामले में अभी इन फिल्मों से पीछे है पुष्पा 2
पुष्पा 2 ने ओवरऑल कलेक्शन के मामले में भले ही शाहरुख खान की जवान और पठान को पीछे कर दिया हो, लेकिन सिर्फ हिंदी में कमाई के मामले में शाहरुख अब भी आगे हैं. उनकी पठान ने 524.53 करोड़ रुपये और जवान ने 582.31 करोड़ रुपये कमाए थे.

इसके अलावा, पुष्पा 2 के सामने साउथ की बाहुबली 2 का हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी है जो 510.99 करोड़ रुपये था. यानी पुष्पा 2 भले ही 800 करोड़ के ऊपर पहुंच गई हो, लेकिन हिंदी में अल्लू अर्जुन की फिल्म ने अभी भी बादशाहत हासिल नहीं की है.

Pushpa 2 Box Office Hindi: हिंदी दर्शकों की ताकत के सामने झुके अल्लू अर्जुन, 'पुष्पा 2' अब भी नहीं कम कर पाई शाहरुख खान की बादशाहत

किस फिल्म का सबसे पहले टूटेगा रिकॉर्ड?
अगर फिल्म 500 करोड़ की कमाई हिंदी में करती है तो सबसे पहले एनिमल के 502.98 करोड़ रुपये को पीछे करेगी. हालांकि, फिल्म अपने सेकेंड वीकेंड में एंट्री कर चुकी है. और हिंदी में अब भी बाकी दूसरी लैंग्वेज से ज्यादा कमा रही है तो इसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म ऊपर बताई बाकी फिल्मों का रिकॉर्ड भी बहुत जल्द तोड़ सकती है.

बता दें कि पुष्पा 2 ने जहां हिंदी में 9 दिनों में 452.1 करोड़ रुपये कमाए हैं, तो वहीं बाकी भाषाओं को मिलाकर ये कमाई 310.1 करोड़ ही हो पाई है.

और पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection: ‘पुष्पा 2’ को मिला हिंदी दर्शकों का सहारा, वरना फ्लॉप हो जाती फिल्म! चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने



Source link

x