Pushpa 2 Box Office collecton India Allu Arjun film might be Fail To Break 3 Records stree 2 profit Baahubali Telugu version
Pushpa 2 Box Office Collecton: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म ने तीसरे रविवार को ताबड़तोड़ कलेक्शन किया. फिल्म ने 18वें दिन 32 करोड़ का बिजनेस किया और इंडिया में फिल्म की कमाई 1062 हो गई है. इसी के साथ फिल्म ने बाहुबली: द कंक्लूजन के लाइफटाइम कलेक्शन (1030) का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. इतनी जबरदस्त कमाई के बाद भी फिल्म तीन मामलों में अभी तक पीछे है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
2024 की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म
बता दें कि 2024 की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म श्रद्धा कपूर की है. फिल्म का नाम है स्त्री 2. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्त्री 2 प्रॉफिट 954.3 परसेंट है. इसे तोडने के लिए अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को 5274.14 की कमाई करनी होगी, जो कि अभी के आंकड़ों के हिसाब से फिल्म के लिए काफी मुश्किल है.
2024 की साउथ की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म
2024 में साउथ की सबसे ज्यादा प्रॉफिट बनाने वाली फिल्म है प्रेमालू है. इस कॉमेडी-रोमांस फिल्म ने 745.5 परसेंट प्रॉफिट कमाया है. पुष्पा 2 को इतना प्रॉफिट कमाने के लिए 4227.5 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करना होगा.
तेलुगू वर्जन में हाइऐस्ट ग्रॉसिंग फिल्म
पुष्पा 2 के तेलुगू वर्जन ने 18 दिनों में 307 करोड़ का बिजनेस किया है. तेलुगू वर्जन की कमाई में कमी भी देखने को मिली है. वहीं फिल्म बाहुबली के तेलुगू वर्जन ने 339 करोड़ का बिजनेस किया है और अभी तक पुष्पा इसे क्रॉस नहीं कर पाई है. वहीं आरआरआर तेलुगू वर्जन में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है. आरआरआर ने 431 करोड़ का बिजनेस किया था. पुष्पा 2 के लिए ये टारगेट क्रॉस करना मुश्किल वाला टास्क है.
मालूम हो कि पुष्पा 1 ने 430 परसेंट का प्रॉफिट कमाया था. वहीं पुष्पा 2 का अभी तक का प्रॉफिट 246.25 परसेंट हैं. पुष्पा 2 से पुष्पा 1 के प्रॉफिट को बीट करने की पूरी उम्मीदें हैं.