Pushpa 2 Vs Game Changer Box Office Collection Allu Arjun Film 48Th Day Collection Ram Charan Film 12th day collection net in India
Pushpa 2 Vs Game Changer Box Office Collection: ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के डेढ़ महीने बाद भी मजबूती से टिकी हुई है. ये फिल्म अब भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है और कई नई रिलीज फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही है. वहीं राम चरण की लेटेस्ट रिलीज गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 48वें दिन और गेम चेंजर ने 13वें दिन कितना कलेक्शन किया है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 48वें दिन कितनी की कमाई
ब्लॉकबस्टर सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ का फीवर अब भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. तमाम नई रिलीज फिल्मों की भीड़ के बीच भी ये एक्शन थ्रिलर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है. हालांकि अब अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है लेकिन ये नई रिलीज आजाद और फतेह जैसी फिल्मों से अच्छा परफॉर्म कर रही है. देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी ‘पुष्पा 2: द रूल’ अब बॉक्स ऑफिस पर 1250 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए बेकरार दिख रही है.इन सबके बीच ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई की बात करें तो
- फिल्म ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ की कमाई की थी.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 264.8 करोड़ रुपये रहा.
- तीसरे हफ्ते में ‘पुष्पा 2: द रूल’ने 129.5 करोड़ रुपये कमाए.
- चौथे हफ्ते में ‘पुष्पा 2: द रूल’ का कारोबार 69.65 करोड़ रहा.
- पांचवें हफ्ते में फिल्म की कमाई 25.25 करोड़ रुपये रही.
- छठे हफ्ते में पुष्पा 2 ने 9.7 करोड़ का कलेक्शन किया
- वहीं 44वें दिन फिल्म ने 95 लाख, 45वें दिन 1.1 करोड़, 46वें दिन 1.5 करोड़ और 47वें दिन 65 लाख की कमाई की.
- अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 48वें दिन 50 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ की 48 दिनों की कुल कमाई अब 1229.40 करोड़ रुपये हो गई है.
‘गेम चेंजर’ ने 12वे दिन कितनी की कमाई?
राम चरण की ‘गेम चेंजर’ की अनाउंसमेंट साल 2021 में की गई थी, और ये जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की ओपनिंग तो काफी अच्छी हुई थी लेकिन इसके बाद इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक है और ये राम चरण की फ्लॉप फिल्म बन गई है.
- इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करे तो ‘गेम चेंजर’ ने 51 करोड़ से ओपनिंग की थी.
- इसके बाद फिल्म ने 8वें दिन 2.75 करोड़ कमाए.
- 9वें दिन ‘गेम चेंजर’ का कलेकअशन 2.4 करोड़ रुपये रहा.
- 10वें दिन फिलम ने 2.6 करोड़ का कारोबार किया
- 11वें दिन फिल्म की कमाई 1 करोड़ रुपये रही.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गेम चेंजर’ ने 12वे दिन 75 लाख का कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़ें: डिस्चार्ज होने के बाद सैफ करेंगे एक महीने तक बेड रेस्ट, जिम बंद, शूटिंग भी रुकी, डॉक्टर ने दी ये हिदायत