QR कोड करते हैं स्कैन तो हो जाएं सावधान, हैकरों ने बिछाया ऐसा जाल कि कई मंत्री भी फंस गए
Last Updated:
Russia Cyber Attack: रूस के हैकरों ने पश्चिमी देशों के मंत्रियों और अधिकारियों पर साइबर हमला किया. माइक्रोसॉफ्ट ने इसका खुलासा किया है. इनमें उन लोगों को भी निशाना बनाने की कोशिश हुई जो लोग यूक्रेन से जुड़ी बातचीत में शामिल है.
हाइलाइट्स
- रूस के हैकरों ने साइबर हमला किया है
- माइक्रोसॉफ्ट ने हैकिंग की कोशिश का खुलासा किया
- इस बार क्यू आर कोड के जरिए हैकिंग की कोशिश की गई है
मॉस्को: रूस की खुफिया एजेंसी एफएसबी से जुड़े हैकर्स ने हाल ही में दुनिया भर की सरकार के मंत्रियों पर ‘साइबर हमला’ किया. डोनाल्ट ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले यह हमला हुआ. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रियों और अधिकारियों के व्हाट्सएप अकाउंट्स को निशाना बनाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्टार ब्लिजार्ड’ नाम के समूह ने खुफिया जानकारी तक पहुंचने के लिए नई रणनीति अपनाई है. इसमें हैकर्स जिस व्यक्ति को निशाना बनाना चाहते हैं उसे ईमेल भेजते हैं. पहली नजर में देखने पर यह ऐसा लगता है, जैसे अमेरिकी सरकार की ओर से भेजा गया है. इसमें एक क्यूआर कोड होता है, जो कथित तौर पर व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ता है.
लेकिन जैसे ही इस क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा वह तुरंत मोबाइल डिवाइस को हैकर्स के कंप्यूटर से जोड़ देगा. इसके बाद जो भी मैसेज पीड़ित भेजेगा, वह हैकर्स को दिखाई देता रहेगा. यूके के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र (NCSC) ने स्टार ब्लिजार्ड को यूके और अन्य देशों में राजनीतिक प्रक्रियाओं को बाधित करने के उद्देश्य से किए प्रयासों से जोड़ा है. रूस के हैकर्स की इस चाल का खुलासा माइक्रोसॉफ्ट ने किया. माइक्रोसॉफ्ट ने इसे कूटनीति, रक्षा नीति और यूक्रेन से जुड़े मामलों में शामिल लोगों को निशाना बनाने वाला एक नया फिशिंग हमला बताया.
माइक्रोसॉफ्ट ने दी चेतावनी
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक इस हमले में ‘क्विशिंग’ नामक तकनीक का इस्तेमाल होता है. इसमें साइबर क्राइम के लिए QR कोड का इस्तेमाल किया जाता है. क्यूआर कोड स्कैन करने से व्यक्तिगत डेटा चोरी होने का खतरा बढ़ता है. रिपोर्ट के मुताबिक स्टार ब्लिजार्ड का टार्गेट सामान्य लोगों के साथ-साथ सरकारी मंत्री, अधिकारी और यहां तक कि कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों से जुड़े लोगों को निशाना बनाया गया. यह पहली बार नहीं है जब स्टार ब्लिजार्ड ने राजनीतिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप की कोशिश की है.
ईमेल से की जा रही हैकिंग
आज पेमेंट से लेकर हर तरह की चीजों में क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है. यही कारण है कि साइबर अपराधी भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि हैकर ऐसे ईमेल भेजते हैं, जिन्हें देखने से वह बेहद असली लगते हैं. ऐसे में जब भी ईमेल पर कोई चीज या लिंक आए तो उसे लेकर बेहद अलर्ट रहना चाहिए. वहीं व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने कहा कि अगर आप अपने डिवाइस को किसी कंप्यूटर से जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए मैसेजिंग एप की ही वेबसाइट पर जाना चाहिए.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 20, 2025, 18:56 IST