Quad Meeting: दिल्ली से डेलावेयर चांदी वाली ट्रेन… पीएम मोदी ने क्वाड समिट में बाइडन को दिया खास तोहफा


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने क्वाड समिट में हिस्सा लिया. क्वाड समिट में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को एक खास गिफ्ट दिया है. बता दें कि पीएम मोदी और जो बाइडन की अच्छी दोस्ती है. दोनों के बीच काफी मजेदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है. पीएम मोदी ने बाइडन को चांदी से बनी प्राचीन हाथ से उकेरी गई ट्रेन का एक मॉडल गिफ्ट किया है. बता दें कि क्वाड मीटिंग में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष नेता शामिल होते हैं.

इस चांदी की ट्रेन की खास बात यह है कि महाराष्ट्र के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है. यह पुरानी चांदी की हाथ से उकेरी गई ट्रेन का मॉडल एक दुर्लभ कृति है. 92.5% चांदी से बना यह मॉडल भारतीय धातु की कारीगरी की पराकाष्ठा को दर्शाता है. इसमें रिपोसे (उभरे हुए डिज़ाइन बनाने के लिए पीछे से हथौड़े से पीटना) और जटिल फ़िलिग्री वर्क जैसी पारंपरिक तकनीकों के माध्यम से विस्तृत विवरण दिए गए हैं. यह भाप इंजन युग के लिए एक श्रद्धांजलि है.





Source link

x