R G Kar Rape Murde Case: ‘नो पॉलिटिकल स्लोगन’, पश्चिम बंगाल सरकार का नया फरमान, वरना बर्बाद हो जाएगा पूरा साल


R G Kar Rape Murde Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या पर अभी तक बवाल नहीं थमा है. राज्य में इस दुखद घटना के खिलाफ अब भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच राज्य सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है. इस फरमान को न मानने पर आपका एक साल बर्बाद हो जाएगा.

दरअसल, पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अगले साल की परीक्षाओं के लिए अभी दिशानिर्देश जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि किसी भी परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका पर राजनीतिक स्लोगन लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर कोई छात्र-छात्रा ऐसा करते पाया जाएगा तो उनकी उम्मीदवारी कैंसिल कर दी जाएगी.

कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए परिषद नियमित तौर पर दिशानिर्देश जारी करता है. परिषद के मुताबिक इस साल का निर्देश आरजी कर केस और उसके बाद हुए विरोध प्रदर्शनों को ध्यान में रखकर दिया गया है.

दिशानिर्देश में कहा गया है कि उत्तर पुस्तिका में किसी भी रूप में गंदे तरीके से कोई राजनीतिक स्लोगन, ड्रॉविंग या लेखन किए जानें पर उम्मीदवार को नियमों के उल्लंघन का दोषी माना जाएगा. इसमें यह भी कहा गया है कि उत्तर पुस्तिका में नोट रखने को भी नियमों का उल्लंघन माना जाएगा. ऐसा होने पर छात्र-छात्रा को परीक्षा के लिए अयोग्य करार दे दिया जाएगा. इस तरह उसका पूरा साल बर्बाद हो जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग के सीनियर ऑफिसरों का कहना है कि आरजी कर की घटना के बाद समाज के हर वर्ग के लोगों ने इसका विरोध किया है. खासकर छात्रों और शिक्षकों में इसको लेकर गुस्सा है. यहां तक कि फुटबॉल क्लबों के समर्थकों ने स्टेडियम के भीतर जस्टिस की मांग में बैनर लहराए हैं. ऐसे में परिषद को लगता है कि परीक्षा के दौरान बच्चे उत्तर पुस्तिका में भी ऐसा कुछ कर सकते हैं. इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है.

Tags: CM Mamata Banerjee, West bengal



Source link

x