R Madhavan Schooling Bsc In Electronics And Post Graduation In Public Speaking Know About Actor All Education Details


The Education Of R. Madhavan: ‘रॉकेट्री: द नम्बी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect)’ जैसी बेहतरीन साइंस फिक्शन (Science Fiction) बनाने वाले आर. माधवन की बहुत जबरदस्त फैनफॉलोइंग है. एक्टर के फैंस उनकी मूवीज (Movies) का बहुत ही बेताबी से वेट करते हैं. आज अपने बर्थडे (Birthday) को एंजॉय करने वाले आर. माधवन (R. Madhavan) पढ़ाई लिखाई में भी कम नहीं हैं. आइए जानते हैं एक्टर (Actor) की एजुकेशन क्वालीफिकेशन डिटेल्स (Education Details) के बारे में सब कुछ.

यहां से हुई स्कूलिंग

आर. माधवन का जन्म 1 जून 1970 को तमिल ब्रह्माण फैमिली में हुआ. एक्टर के परिवार ने उन्हें स्कूलिंग के लिए जमशेदपुर (Jamshedpur) के डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल (DBMS English School) में पढ़ने के लिए भेजा. आर. माधवन की फैमिली झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर में ही रहती थी. इसी वजह इनकी स्कूलिंग यहां से पूरी हुई.

आर. माधवन का ग्रेजुएशन

अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में मौजूद कोल्हापुर (Kolhapur) के राजाराम कॉलेज (Rajaram College) से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी में ग्रेजुएशन किया. एक्टर पढ़ाई में बहुत ही शानदार स्टूडेंट रह चुके हैं.

इस सब्जेक्ट में किया पोस्ट ग्रेजुएशन

कोल्हापुर से ग्रेजुएशन करने के बाद आ. माधवन ने मुम्बई (Mumbai) के किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज (Kishinchand Chellaram College) से पब्लिक स्पीकिंग में अपने पोस्ट ग्रेजुएशन को कंपलीट किया.

एनसीसी की ट्रेनिंग

इस पढ़ाई के अलावा आर. माधवन अपने पढ़ाई के दिनों में एनसीसी कैडेट भी रह चुके हैं. उन्होंने बकायदा एनसीसी की ट्रेनिंग ली है. इसके साथ उनकी लाइफ में एक ऐसा भी वक्त आ चुका है, जब वो मिलेट्री ज्वाइन करना चाहते थे. हालांकि उनकी किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था.

आर. माधवन का वर्कफ्रंट

इसके साथ बात यदि आर. माधवन (R. Madhavan) के वर्कफ्रंट की करें तो वो बहुत जल्द ‘अमरीकी पंडित (Amriki Pandit)’, सी शंकरन नायर की बायोपिक और ‘टेस्ट (Test)’ के साथ कई और मूवीज को लेकर बिजी चल रहे हैं.

शादी कब है? इस सवाल पर परिणीति चोपड़ा ने ऐसे किया रिएक्ट, खुद ही देख लें वीडियो



Source link

x