Raat Akeli Hai Film Cast By Nawazuddin Was First Offered To Irrfan Khan Reveal By Actor Wife Sutapa Sikdar | नवाजुद्दीन से पहले Irrfan Khan को ऑफर हुई थी ‘रात अकेली है’, सुतापा सिकदर बोलीं


Irrfan Khan: इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने एक राज से पर्दा उठाया है. सुतापा सिकदर ने बताया कि ‘रात अकेली है’ फिल्म के लिए पहले ऑफर इरफान खान के पास आया था, जिसे इरफान ने ठुकरा दिया था. सुतापा ने फिल्म को ठुकराने की वजह बताई कि इरफान को फिल्म की स्क्रिप्ट बोरिंग लगी थी, जिसके चलते उन्होंने फिल्म को साइन करने से इंकार कर दिया.

दरअसल, बुक Irrfan Khan: A Life in Movies के लॉन्च (10 जून) के दौरान दिवंगत एक्टर की पत्नी सुतापा सिकदर मौजूद रहीं. इसी किताब की लॉन्चिंग के दौरान जब सुतापा स्टेज पर आईं, तब उन्होंने बताया कि इरफान किस तरह से स्क्रिप्ट पढ़कर अपनी फिल्मों का चुनाव करते थे. 

सुतापा सिकदर ने बताया, “इरफान एंटरटेनिंग स्क्रिप्ट चाहते थे न कि उपदेश देने वाली. यह बात उनके लिए बहुत मायने रखती थी.” सुतापा ने इरफान को लेकर आगे बताया कि एक समय था जब मैं भी उनकी स्क्रिप्ट पढ़ती थी और कहती थी कि यह बोरिंग है और कभी ऐसा भी होता था कि वो भी कह देते थे कि यह स्क्रिप्ट बहुत बेकार है.

‘रात अकेली है’ फिल्म पर सुतापा का खुलासा

‘रात अकेली है’ फिल्म को लेकर सुतापा ने खुलासा किया है कि इरफान को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. सुतापा ने बताया, “मुझे याद है कि इस फिल्म को लेकर मेरी उनसे एक बार बात हुई थी. उन्होंने इसे बुरा नहीं कहा था, लेकिन उन्होंने कहा था कि इसमें नया क्या है? मुझे यह फिल्म क्यों करनी चाहिए? और इरफान ने लास्ट में यह फिल्म इसलिए भी नहीं कि क्योंकि वह ठीक नहीं थे. यह फिल्म हनी त्रेहन की है. मुझे इसकी स्क्रिप्ट पसंद आई थी. मैंने इरफान से पूछा भी कि इसमें ऐसा क्या है, जो आपको पसंद नहीं आया?”.

अपने ही सवाल के जवाब में सुतापा ने बताया कि उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट मुख्य रूप से पसंद आई थी, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा था कि ‘मुझे बोरिंग लग रही है कहीं-कहीं पर’. वे अपनी फिल्म में केवल अपने रोल को ही नहीं देखते थे, बल्कि उनके लिए जरूरी यह था कि पूरी फिल्म कैसी लगेगी. बता दें कि रात अकेली है फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी, जिसमें नवाजुद्दीन मुख्य भूमिका में थे.

इरफान खान की तबियत 2018 में कैंसर होने के चलते खराब हो गई थी, जिसके इलाज के लिए वह लंदन गए थे. वहां से लौटने के बाद अंग्रेजी मीडियम फिल्म की शूटिंग पूरी की. फिर एक बार खराब सेहत के चलते आईसीयू में एडमिट होने के बावजूद 29 अप्रैल को इरफान खान का निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें: Madhu Mantena-इरा त्रिवेदी की शादी: मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुए थे आमिर खान-ऋतिक रोशन, वायरल हो रहीं फंक्शन की पिक्स



Source link

x