Rahul Gandhi Calls Congress Manifesto Revolutionary, Seeks Feedback From People By Posting Video – राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया क्रांतिकारी, वीडियो पोस्ट कर लोगों से मांगी प्रतिक्रिया
राहुल गांधी ने सुबह करीब 10 बजे वीडियो साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने यह वीडियो कल रात 12:30 बजे बनाया था, लेकिन मेरी टीम ने सोचा कि देर रात होने की वजह से इसे अभी साझा नहीं किया जाए. इसलिए यह वीडियो मैं अब साझा कर रहा हूं क्योंकि संदेश अभी भी प्रासंगिक है.”
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का घोषणापत्र हर भारतीय की आवाज है, अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा करें.”
गांधी ने कहा कि उन्होंने तेलंगाना में रैली से वापस आने के बाद यह वीडियो बनाया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि कई लोगों ने उन्हें बताया कि यह एक ‘‘क्रांतिकारी” घोषणापत्र है.
गांधी ने लोगों को उनके सुझावों के लिए धन्यवाद दिया, जिनसे घोषणापत्र को आकार देने में मदद मिली.
लोगों से पसंद-नापसंद बताने के लिए कहा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने जनता से घोषणापत्र पर उनके साथ प्रतिक्रिया साझा करने और उन्हें यह बताने के लिए कहा कि उन्हें (लोगों) इसमें क्या पसंद आया और क्या नहीं.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें उसने जाति जनगणना कराने, आरक्षण की सीमा बढ़ा कर 50 प्रतिशत से अधिक करने, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने और नई शिक्षा नीति में संशोधन करने समेत कई वादे किए हैं. पार्टी ने अपने घोषणापत्र को ‘न्याय पत्र’ नाम दिया है. यह पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित है.
ये भी पढ़ें :
* “आपके जैसे कई लोग आए और चले गए” : स्मृति ईरानी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
* KTR ने कांग्रेस के घोषणापत्र को बताया पाखंड, राहुल गांधी को दलबदलुओं पर कार्रवाई का दिया चैलेंज
* जाति जनगणना, चुनावी बॉन्ड और राफेल की जांच का वादा… जानें कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ के वादे?
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)